मुजफ्फरपुर में लूटकांड का लाखों का माल खरीदने का आरोप
महेश यादव
चोलापुर/संसद वाणी : थाना क्षेत्र के दानगंज बाजार में बिहार पुलिस ने चोलापुर पुलिस के साथ पहुंचकर दानगंज सर्राफा व्यवसायी को हिरासत में लेते हुए घंटे पूछताछ की तथा उनके विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापा मार कर लूटी गई गहनों की पहचान में पूरे दिन जुटी रही। मामले को लेकर जहां चोलापुर पुलिस देर शाम तक कुछ भी कहने से कतराती रही, वहीं दबे जुबान पुलिस कर्मियों एवं क्षेत्र के विभिन्न लोगों द्वारा चर्चा का विषय बना रहा की मुजफ्फरपुर में सर्राफा व्यवसाई के यहां लगभग 51 लाख रुपए के हुई लूटकांड का माल उक्त सराफा व्यवसाई द्वारा खपाने व जौनपुर जनपद के एक इनामियां अपराधी से संबंध होने के ठोस सबूत पुलिस के हाथ लगे हैं।