निकाली गई मतदाता जागरूकता रैलियां।
राजेश गुप्ता
मऊ/संसद वाणी : लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद में प्रतिदिन मतदाता जागरूकता से संबंधित कार्यक्रमों के आयोजन के साथ ही रैलियां निकाली जा रही है। इसी क्रम में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आज जनपद के समस्त मदरसों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए एवं मतदाता जागरूकता रैलियां निकाली गई। स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर ये कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। मदरसों में आज इस अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम किए गए। मदरसों के बच्चों द्वारा रंगोली और पोस्टर आदि निर्माण द्वारा तथा वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित कर लोगो को मतदान हेतु जागरूक किया गया। साथ ही मदरसा शिक्षकों द्वारा निकट के क्षेत्र विशेष कर अल्पसंख्यक समुदाय वाले क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता रैलियां निकाली गई, एवं जनसंपर्क करते हुए मतदाताओं को उनके वोट का महत्व बताते हुए 1 जून को भारी संख्या में मतदान हेतु जागरूक किया गया।जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकस सिंह ने बताया कि अल्पसंख्यक क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रत्येक अनुदानित मदरसे के दो दो शिक्षकों,जिसमें एक महिला शिक्षक भी होंगी, उन्हें क्षेत्रीय स्वीप गतिविधि का नोडल अधिकारी नामित किया गया है, जो प्रतिदिन मदरसे के निकट के क्षेत्र के लोगो को 1 जून को मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे एवं यह शिक्षक मतदान दिवस के दिन कक्षा 9 एवं 10 के बच्चों की टोली बनाकर सभी से मतदान करने जाने की भी अपील करेंगे।
इसके अलावा जनपद के विभिन्न राजकीय एवं अनुदानित कॉलेजों में भी मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन कर रैलियां निकाली गई।