राजेश गुप्ता
मोहम्मदाबाद/मऊ/संसद वाणी
: पुलिस उपाधीक्षक डॉक्टर अजय विक्रम सिंह द्वारा थाना रानीपुर का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। जिसमें सर्वप्रथम सलामी लेकर गार्द का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात थाना परिसर, मैस और बैरको में साफ़ सफ़ाई देखी। थाने के आरक्षी बैरकों में बहुत ही गंदगी देखने को मिली बैरक की दीवारों पर अत्यधिक मात्रा में मकड़ी के जाले और विद्युत तार अस्त-व्यस्त अवस्था में पाए गए ।

थाना प्रभारी ,समस्त उपनिरीक्षक और आरक्षिगणों को सख्त निर्देश दिए गए कि 2 दिवस के अंदर समस्त बैरकों की साफ सफाई दुरुस्त कर लें अन्यथा आपके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। थाना कार्यालय में रजिस्टर नंबर 4, रजिस्टर नंबर 8, सजायावी रजिस्टर ,पर्चा फैसला रजिस्टर, एससी/एसटी अपराध रजिस्टर ,महिला उत्पीड़न रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, गुंडा रजिस्टर, गैंगस्टर रजिस्टर , बीट बुक, एचएस रजिस्टर, फ्लाई शीट, महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर जंक्शन के रजिस्टर ,आगंतुक रजिस्टर, साइबर अपराध रजिस्टर इत्यादि विभिन्न रजिस्टरों का अवलोकन किया गया । तत्पश्चात् सीसीटीएनएस, महिला हेल्प डेस्क और बंदी गृह में जाकर साफ़ सफ़ाई व्यवस्था देखी। अंत में थाना प्रभारी, निरीक्षक अपराध, सभी हल्का प्रभारी, उपनिरीक्षक और उपस्थित बीट कांस्टेबल की बैठक की गई जिसमें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here