तीन वर्षों से फरार 25 हजार का इनामी गो तस्कर 12 बोर के तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार

प्रहलाद पाण्डेय

वाराणसी/संसद वाणी : लंका थाना को बड़ी सफलता मिली है 3 वर्षों से फरार चल रहे 25000 का इनामिया गौ तस्कर को लंका थाना द्वारा गिरफ्तार किया गया है और साथ ही 12 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस तथा एक डीसीएम BR06G6146 उसके पास से बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम चांद बाबू 34 वर्ष पुत्र मुन्ना कौशांबी जिला के कोखराज थाना अंतर्गत का रहने वाला है। गिरफ्तार अभियुक्त का पुराना आपराधिक इतिहास भी है। 2018 से लेकर 2024 तक वाराणसी, प्रयागराज, फतेहपुर, भदोही,कुल उसे पर 12 मुक़दमे पंजीकृत है। एसीपी भेलुपुर ने लंका थाने मे खुलासा करते हुवे बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त विगत 3 वर्षो से फरार चल रहा था और उसका प्रदेश के कई जिलों मे गंभीर धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत है। एसीपी भेलुपुर धनंजय मिश्रा ने ये भी कहाँ कि लंका पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है लंका टीम कि पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली कि एक शातिर गौ तस्कर जिसपर कई जिलों मे मुकदमा पंजीकृत है और विश्वसुन्दरी पुल पर मौजूद है। सुचना मिलते ही लंका थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर अभियुक्त को डीसीएम गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास से एक देसी तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। अभियुक्त के ऊपर गंभीर धारा में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा, अजय यादव, कांस्टेबल वीरेंद्र यादव, कांस्टेबल आशीष तिवारी समेत आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *