पिंडरा/संसद वाणी : सिंधोरा थाना क्षेत्र के सरैया बाजार में बीती रात ट्रैक्टर ने एक बाइक सवार को कुचल दिया। जिससे बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई और दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। युवक की पहचान सुबह हुई।
बताया जाता है कि जौनपुर जिले के केराकत थाना क्षेत्र के पेशारे गांव निवासी रंजीत यादव 22 वर्ष बाइक से अपने गांव के ही शिवम राय के साथ वाराणसी जा रहा था तभी रात्रि 9 बजे के लगभग जब वह सरैया बाजार पहुचा तभी तेज गति से आ रही अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार को कुचलते हुए आगे बढ़ गया । जिससे घायल बाइक चालक रंजीत की मौत हो गई।वही दूसरे घायल शिवम 23 वर्ष का इलाज बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में चल रहा है ।
जहाँ उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वही मृतक के शव को रात्रि में पहचान न होने पर शिवपुर स्थित मर्चरी हाउस में पुलिस ने रखवा दिया। थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने बताया कि परिजनों के सुबह थाने आने पर पहचान होने पर पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया। वही पुलिस ने घटना के बाद भाग रहे ट्रैक्टर को धर दबोचा लेकिन चालक फरार हो गया।