चंदौली में आग ने मचाई तबाही: 30 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर हुई खाक

देर से पहुंची फायर ब्रिगेड टीम को ग्रामीणों ने बैरंग किया वापस, जमकर नारेबाजी…

ओ पी श्रीवास्तव
चंदौली/संसद वाणी:
जनपद चंदौली में आग ने भयंकर तबाही मचा रखी है। कभी शार्ट सर्किट तो कभी अज्ञात कारणों से लगी आग की विभीषिका में किसानों के अरमान गेहूं की खड़ी फसल के रूप में जलकर खाक हो रहें हैं। लगातार मची इस तबाही के बीच एक या दो अगलगी की घटना को छोड़कर मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम घंटों देरी से पहुंची है या किसानों द्वारा कड़ी मशक्कत कर आग बुझाने के बाद। जाहिर है कि जलते अरमान के बीच किसानों में आक्रोश व्याप्त है।

शुक्रवार की दोपहर अज्ञात कारणों से सदर कोतवाली के जसूरी गांव के सिवान में गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। तेज हवा के साथ आग की विभीषिका इस कदर रही कि किसानों की मेहनत और सपने आग की भेंट चढ़ गई। करीब 30 बीघे गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। आग की तबाही और जलते अरमानों के बीच किसानों की पुकार अनसुनी रही। इस बीच सूचना देने के बाद भी मौके पर देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड टीम को आक्रोशित ग्रामीणों ने बैरंग वापस करते हुए जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध जताया।


बता दें कि जसुरी गांव के सिवान में गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग को किसानों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाने में कामयाबी पाई। हालांकि इस दौरान सूचना देने के दो घंटे बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम के खिलाफ ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। इस दौरान नोकझोंक के साथ ही फायर ब्रिगेड टीम को बैरंग वापस कर दिया। ग्रामीणों ने कहा की चंद कदमों की दूरी पर चंदौली कलेक्ट्रेट और भाजपा कार्यालय स्थित है, इसके बावजूद कोई अधिकारी और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर तात्कालिक सहायता देने नहीं पहुंच पाती और किसान माथा पकड़ जलते अरमानों को निहारते रह जाते हैं।
इस दौरान ग्रामीणों ने बताया की करीब दस से बारह किसानों के खेत में गेहूं की खड़ी फसल में आग लगने से फसल जलकर राख हुई है। किसानों ने जिला प्रशासन से आर्थिक मुआवजे की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *