प्रहलाद पाण्डेय
वाराणसी/संसद वाणी :
काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा हमेशा खेल को बढ़ावा दिया जाता है इसी तर्ज पर काशी के दो प्रतिभाशाली बालक और बालिका ने अपना परचम टेनिस में प्रयागराज में लहराया इस पर काशी का मान सम्मान बड़ा।
प्रयागराज में तीन दिवसीय आयोजित राज्य स्तरीय टेनिस टूर्नामेंट में लड़को में वाराणसी के आयुष्मान पाठक और लड़कियों में अद्विका वर्मा ने जीत हासिल की है. आयुष्मान पाठक बीएचयू न्यूरोलॉजी विभाग के चिकित्सक डॉक्टर अभिषेक पाठक के सुयोग्य पुत्र है. वहीं अद्विका वर्मा गैस्ट्रोलोजी के चिकित्सक कुमार अभिषेक की पुत्री है,

अमरनाथ भार्गव मेमोरियल स्टेट प्राइज मनी टेनिस टूर्नामेंट 21 अप्रैल से 23 अप्रैल तक इलाहाबाद जिमखाना टेनिस क्लब में आयोजित था. अंडर- 12 में पुरुषों में फाइनल आयुष्मान पाठक और आदित्य के बीच खेला गया, जिसमें आयुष्मान पाठक ने जीत हासिल की. वहीं, गर्ल्स में अद्विका और जोहा के बीच खेला गया, जिसमें अद्विका वर्मा ने खिताब जीता. दोनों के कोच बृज भूषण यादव ने कहा कि बच्चे होनहार है, इनकी मेहनत पर हमें विश्वास था कि यह जीतेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि यह स्टेट ही नहीं यह नेशनल खेलने को भी तैयार हो रहे है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here