अगर सपा को लगता है कि बसपा भाजपा की B टीम है तो वो मैदान छोड चले जाएं – बसपा प्रत्याशी

राकेश वर्मा

आजमगढ़/संसद वाणी : आज़मगढ़ और लालगंज से बसपा प्रत्याशियों ने नामांकन कर दिया। बसपा ने आज़मगढ़ में दो बार प्रत्याशी बदला है लेकिन नामांकन के बाद अब इस पर विराम लग गया है। लालगंज से डॉ इंदु चौधरी तो आज़मगढ़ से मशहूद अहमद ने पर्चा दाखिल कर दिया है।


आज़मगढ़ राजनीतिक रूप से महवपूर्ण स्थान है क्योंकि यहां 2 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटे है। आज नामांकन के बाद पत्रकारों ने बसपा की लालगंज प्रत्याशी डॉ. इंदु चौधरी से कहा कि सपा बसपा को भाजपा की B टीम बता रही है उस पर डॉ इंदु ने बताया कि बहन मायावती ने सोशल इंजीनियरिंग के अंतर्गत टिकट का वितरण किया है, बहन जी से 27 मुसलमानों को टिकट दिया है, मुसलमानों के सपोर्ट में केवल बसपा खड़ी रहती है। सपा केवल यादव परिवार की पार्टी बनकर रह गयी है। वास्तव में सपा भाजपा की B टीम है। बसपा अपने दम पर जनता के भरोसे चुनावी मैदान में है।

समाजवादी पार्टी अगर ये मानती है कि उन्होंने मुस्लिम वोट की रजिस्ट्री करा रक्खी है तो उनकी ये भूल है। बसपा ने कई मुस्लिम नेताओं को राज्य सभा भेजा है। मायावती का कहना है कि जब बाबरी मस्जिद बनेगी तो सबसे पहले हम आगे आएंगे।
आज़मगढ़ के बसपा प्रत्याशी ने भी नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हम आज़मगढ़ के ही रहने वाले है। सपा, भाजपा प्रत्याशियों की तरह बाहरी नही है। जो भी सरकार बनती है उसमें दलित और मुसलमानों का योगदान रहता है तो ऐसी स्थिति में हम 500% चुनाव जीत रहे है। जब ये सवाल पूछा गया कि सपा, बसपा को भाजपा की B टीम बता रही है तो इस पर बसपा प्रत्याशी मशहूद ने कहा कि सही बात है अगर उनको ऐसा लगता है तो फिर फिर वो मैदान छोड़कर चले जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *