आभूषण की खरीद पर मिलेगा सोने का सिक्का मुफ्त

राकेश वर्मा

आजमगढ़/संसद वाणी : उत्तर भारत की अग्रणी ज्वेलरी चेन और ग्राहकों के सबसे पसंदीदा ज्वेलरी ब्रांड ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के आजमगढ़ के स्टोर का नया पता अब सुदर्शन पेट्रोल पंप के निकट सिविल लाइन हो गया है। कंपनी ओन्ड आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस भव्य नए स्टोर का शुभारंभ आज आजमगढ़ के माननीय सांसद और प्रसिद्ध भोजपुरी फिल्म स्टार श्री दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर जेम्स एंड ज्वेल्स के संरक्षक श्री बालकृष्ण सराफ, डायरेक्टर्स श्री अतुल सराफ, श्री अनूप सराफ, श्री वैभव सराफ और श्री सौमित्र सराफ मौजूद रहे। इस अवसर पर ग्राहको के लिए एक शानदार ऑफर भी दिया जा रहा है। जिसमें ग्राहकों को आभूषण की खरीद पर सोने का सिक्का मुफ्त दिया जाएगा।
स्टोर के उद्घाटन के अवसर पर माननीय सांसद और प्रसिद्ध भोजपुरी फिल्म स्टार श्री दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा,”इस स्टोर के खुलने से यहां को लेकर यहां के नागरिकों को उच्च गुणवत्ता वाली जहां ज्वेलरी मिलेगी, वहीं अन्य लोग भी यहां पर निवेश करने के लिए प्रेरित होंगे,जिससे क्षेत्र का विकास और तीव्र होगा।”
इस अवसर पर श्री अतुल सराफ ने कहा,”आजमगढ़ के लोगों का स्नेह हमेशा से हम लोगों को मिलता रहा है, इसी को देखते हुए हम लोग इस स्टोर को शहर के दिल सिविल लाइन में लेकर आए हैं। हमारा प्रयास है कि क्षेत्र के लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली ज्वेलरी स्थानीय स्तर पर ही खरीदने की सुविधा मिले। उन्होंने कहा कि ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स हमेशा ही अपने ग्राहकों को सर्वोत्तम अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध रहा है।” नए स्टोर के शुभारंभ पर श्री वैभव सराफ ने कहा”आजमगढ़ में ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स का यह नया स्टोर क्षेत्र के लोगों के लिए बेहतर सेवा और गुणवत्तायुक्त ज्वैलरी के लिए पहचाना जाएगा। उन्होंने कहा कि यह स्टोर क्षेत्र में ज्वेलरी व्यवसाय को नए आयाम देगा। उन्होंने बताया कि हॉलमार्क वाले गहनों के साथ ही यहां सर्टिफाइड नेचुरल डायमंड,सौ फीसदी एक्सचेंज वैल्यू के साथ ही बाजार में सबसे उचित रेट पर ज्वैलरी मिलेगी। इसके साथ ही प्रिविलेज मेंबरशिप का अतिरिक्त लाभ भी मिलेगा।”
इसी कड़ी में श्री सौमित्र सराफ ने कहा, “हमारा यह स्टोर कंपनी ओन्ड है जो हमारे और हमारे प्रिय ग्राहकों के बीच संबंधों का आधार बनेगा। हम अपने ग्राहकों के भरोसे को कायम रखेगें और उच्च गुणवत्ता और अत्याधुनिक डिजाइन वाली ज्वैलरी उन्हें सबसे किफायती कीमत पर उपलब्ध कराते रहेगें।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here