IPL 2024: आज होगा आईपीएल 2024 का 43वां मुकाबला, कैसी होगी अरुण जेटली स्टेडियम की पिच?

IPL 2024, DC vs MI: आईपीएल 2024 का 43वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होना है. पढ़िए मैच से जुड़ी तमाम जानकारी

आईपीएल 2024 में 27 अप्रैल यानी आज 2 मुकाबले होना है. पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमें जीत दर्ज करना चाहेंगी.  इस सीजन दोनों ही टीमों की हालत खराब है. हालांकि दिल्ली ने पिछले चार में से 3 मैचों में जीत दर्ज कर अंक तालिका में अपनी स्थिति में सुधार किया, वो फिलहाल छठवें नंबर पर है. वहीं मुंबई इंडियंस ने इस सीजन 8 में से 5 मैच हारे हैं, वो 6 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में नौवे नंबर पर है.

कैसी होगी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच?

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग कही जाती है. यहां खूब रन बनते हैं. गेंदबाजों का हाल बुरा होता है. चूंकि यह दिन का मैच है तो शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. पिच थोड़ी सूखी हुई दिख रही है, क्योंकि दिल्ली में भीषण गर्मी है. अगर पिच सूखी रही तो स्पिनर्स को भी मदद मिल सकती है. यहां मैच जीतने के लिए कम से कम 220 का स्कोर बनाना होगा.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

अगर इतिहास पर नजर डालें तो दिल्ली और मुंबई के बीच अब तक 34 मैच हुए हैं, जिनमें मुंबई ने 19 जबकि दिल्ली ने 15 मैचों में जीत दर्ज की. अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों के बीच 11 मैच हुए, जिनमें मुंबई ने पांच और दिल्ली ने छह मैच जीते हैं. इस तरह के होम ग्राउंड पर दिल्ली का पलड़ा भारी दिख रहा है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स-पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे/झेय रिचर्डसन, खलील अहमद, मुकेश कुमार. इम्पैक्ट- रसिख सलाम.

मुंबई इंडियंस-  इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, नेहल वढेरा, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, इम्पैक्ट- नुवान तुषारा.

More From Author

किडनैप हुए तारक मेहता के ‘सोढ़ी’, हाथ लगा अहम सुराग,मामला दर्ज

अचानक जेल से निकालकर धनंजय सिंह को ले गई पुलिस? मचा हंगामा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *