MI vs DC: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में फिर तूफान आया. ये तूफानी दिल्ली के दिलेर अपने बल्ले से लाए. कप्तान पंत की टीम ने आज मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए हैं. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने मुंबई के सामने 258 रनों का पहाड़ जैसे स्कोर खड़ा कर दिया है.
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल का 43वां मुकाबला खेला जा रहा है. बैटिंग का निमंत्रण पाकर बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने आज मुंबई के गेंदबाजों की लंका लगा दी है. आज दिल्ली ने अपना ओपनिंग में बदलाव करते हुए पृथ्वी शॉ की जगह जेक फ्रेजर के साथ अभिषेक पोरेल को भेजा. दोनों ने अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई.पहले विकेट के लिए दिल्ली के दिलेरों ने 7.3 ओवर में 114 रन जोड़ दिए.
दिल्ली के दिलेरों ने 20 ओवर में 257 रन कूट डाले हैं. अब मुंबई को जीत के लिए इतने ही ओवर में 258 रन बनाने होंगे. एक बार फिर से आईपीएल के इतिहास में 250 प्लस का स्कोर हो गया है.
दिल्ली के ओपनर्स ने मुंबई को धो डाला
जेक फ्रेजर ने मुंबई के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 6 छक्के और 11 चौकों की मदद से 27 गेंदों पर 84 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं, उनका साथ देने आए अभिषेक ने भी 27 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली. उन्होंने 1 छक्का और 3 चौके जड़े.
फ्रेजर का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए शाई होप ने भी उसी धुन में एमआई के गेंदबाजों की धुनाई की है. होप ने ताबड़तोड़ पांच छक्के जड़े. इन छक्कों की मदद से 17 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली. दिल्ली के शुरुआती 3 बल्लेबाजों ने जैसी धुनाई की आने वाले बल्लेबाजों ने भी उसी लय को बरकरार रखा.
पंत ने भी की कुटाई
कप्तान पंत ने पिछले मैच की फॉर्म इस मैच भी जारी रखी. उन्होंने मैदान के चारों ओर छक्के चौके लगाए. उनके साथ ट्रिस्टन स्टब्स ने भी अपने बल्ले से तबाही मचाई. पंत के बल्ले से 19 गेंदों पर 29 रन निकले. उन्होंने अपनी पारी में 2 छक्के और 2 चौके जड़े. वहीं, उनके साथी ट्रिस्टन ने 25 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 48 रन बनाए.
खूब कुटे मुंबई के गेंदबाज
मुंबई इंडियंस के सभी गेंदबाजों की खूब कुटाई हुई. ल्यूक वुड सबसे महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 68 रन लुटाए और एक विकेट लिया. वहीं, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला और मोहम्मद नबी ने 1-1 विकेट लिए.