प्लेऑफ में RR की एंट्री तय, चेन्नई सुपर किंग्स की हालत खराब, यहां देखें टॉप 5 टीमें

IPL 2024, Points Table: आईपीएल 2024 में अब तक 44 मैच हो चुके हैं. इस सीजन राजस्थान रॉयल्स की टीम नंबर एक पर काबिज है.

22 मार्च से शुरू हुआ आईपीएल 2024 अब आखिरी पड़ाव की तरफ है. प्लेऑफ की तस्वीर साफ होने लगी है. अब तक 44 मैच हो चुके हैं. इतने मैचों के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम 9 में से 8 मैच जीतकर टॉप पर मौजूद और प्लेऑफ में उसने लगभग जगह पक्की कर ली है. एक और जीत के बाद वो ऑफिशियली प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. अब तक टॉप 5 में आरआर, केकेआर, एसआरएच, एलएसजी और दिल्ली कैपिटल्स की टीम दिख रही है. 

चेन्नई सुपर किंग्स की हालत भी दिख रही खराब

इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स ने दमदार आगाज किया है, लेकिन पिछले लागातार 2 मैच हारकर वो प्वाइंट टेबल में पिछड़ती दिख रही है. ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में सीएसके ने 8 में से 4 मैच जीते हैं. उसके पास 8 अंक हैं. अभी इस टीम को अपने 6 मैच खेलना है, प्लेऑफ में जाने के लिए इस टीम को अभी कम से 4 मैच जीतना ही होंगे, ताकी उसके 16 अंक हो सकें.

44 मैचों के बाद कैसी है प्वाइंट टेबल? 

टीममैचजीतहारप्वाइंटनेट रन रेट
RR981160.694
KKR853100.972
SRH853100.577
LSG954100.059
DC105510-0.276
CSK84480.415
GT9458-0.974
PBKS9366-0.187
MI9366-0.261
RCB9274-0.721

More From Author

नोएडा के सेक्टर 65 स्थित बिल्डिंग में भीषण आग, काबू पाने की कोशिश जारी; किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

समलैंगिकता बना अपराध, मिलेगी खौफनाक सजा, जानें  सबकुछ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *