प्रहलाद पाण्डेय
वाराणसी/संसद वाणी :
नगर के प्रथम मतदाता (18 वर्ष) को उत्साहित करने एवं जानकारी देने के उद्देश्य से प्रतीक संस्थान एक मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन श्री अग्रसेन बालिका इंटर कॉलेज मैदागिन वाराणसी में आयोजित किया गया। उद्योगपति एवं समाजसेवी राजेश द्विवेदी बालक एवं बालिकाओं को उत्साहित किया एवं प्रथम मत देने का अनुभव एवं विधि समझाया उनका कहना है देश के लिए मतदान अति आवश्यक है यह हमारे देश के भविष्य को निर्धारित करता है। स्वयं एवं घर के सभी सदस्यों के साथ जाकर अपना मतदान अवश्य करें। पूर्व अध्यक्ष सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन वाराणसी एवं समाजसेवी तरुण मुखजह्न ने भी मतदान करने को आवश्यक एवं जिम्मेदारी पूर्ण कार्य बताया।

नगर के प्रतिष्ठित संस्थान की अध्यक्ष डा० अल्पना राय चौधरी ने इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य बताया कि प्रथम मतदान वयस्क नागरिक के रूप में अपनी पहचान बनाते हैं और स्वयं के साथ अन्य लोगों कोभी मतदान के लिए जागरुक करें। नगर के प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रधानाचार्या तथा शतरंज एसोसिएशन के खिलाड़ी एवं अन्य 18 वर्ष मतदाता सम्मिलित होकर इस विषय पर जानकारी प्राप्त किया। जिसके पास वोटर कार्ड नहीं है उन्हें कैसे वोटर कार्ड प्राप्त हो इंटर कॉलेज इसकी विधि भी बताई गई। प्रधानाचार्य डा० प्रियंका तिवारी (

हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज), डा० संगीता बनर्जी (अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज मैदागिन वाराणसी), डा० मुक्त पांडे (वल्लभ विद्यापीठ इंटर कॉलेज), डा० अखिलेंद्र तिवारी (अग्रसेन महाजनी बायज इंटर कॉलेज) सभी प्रधानाचार्य ने सभी छात्र और छात्रओं को वोटिंग के लिए संपूर्ण रूप से जानकारी प्राप्त हो इसके लिए मार्गदर्शन किया और कार्यक्रम में भेज कर भागीदारी करवाया इसके अतिरिक्त आए हुए अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार को प्रकट किया तथा अपने अनुभव को साझा किया।

इस कार्यक्रम में संपूर्ण 724 छात्र-छात्राओं ने भागीदारी किया कार्यक्रम का प्रारंभ आदित्य अग्रहरि एवं सनी कुमार के मतदान गीत हम सब चलेंगे साथियों मतदान करेंगे …. से हुआ। कार्यक्रम का संचालन सम्मिलित रूप से श्रीमती ज्ञानती दुबे और डा० सुनीता सिंह द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्रम एवं माल्यार्पण कोषाध्यक्ष शिव मूर्ति दुबे के द्वारा किया गया। सभी मतदाता अपना मतदान अवश्य करें इस अनुरोध के साथ प्रतीक संस्थान के सचिव विजय कुमार के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। अंत में बच्चों को छाछ और लस्सी प्रदान की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here