उत्तर प्रदेश
नोएडा के सेक्टर 65 स्थित बिल्डिंग में भीषण आग, काबू पाने की कोशिश जारी; किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
Noida Fire: नोएडा के सेक्टर 65 स्थित एक बिल्डिंग में आग लगने की खबर सामने आ रही है दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई है.
नोएडा सेक्टर 65 के एक बिल्डिंग में शनिवार देर रात भीषण आग लगने की खबर सामने आई है. घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई. खबर लिखे जाने तक इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
घटना की जानकारी देते हुए नोएडा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा कि हमें सुबह करीब 4.30 बजे एक चमड़ा निर्माण कंपनी में आग लगने की सूचना मिली. 15 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग बुझा दी गई है. कोई हताहत नहीं हुआ. ऐसा लगता है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी.