अब बिना बिना इंटनरेट भी कर पाएंगे पैसा ट्रांसफर, यहां जाने तरीका 

How To Send Money Without Internet: क्या आप जानते हैं बिना इंटरनेट भी आप किसी को पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं? जी हां, ऐसा किया जा सकता है, चलिए जानते हैं इस तरीके के बारे में. 

आज का समय इतना फास्ट हो चुका है कि हमारे सभी काम अब ऑनलाइन होते हैं. कॉलिंग से लेकर पेमेंट्स तक, हर काम ऑनलाइन होना आम बात हो गई है. ऑनलाइन पेमेंट्स की बात करें तो यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) ने पैसे ट्रांसफर करने के तरीके को बदलकर रख दिया है जिससे यह क्विक और आसान भी बन गया है. ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करने के लिए इंटरनेट का होना बेहद जरूरी है. लेकिन तब क्या हो जब आपके पास इंटरनेट का एक्सेस ही न हो? कोई बात नहीं, अगर आपके पास इंटरनेट कनेक्शन नहीं है तो भी आसानी से UPI पेमेंट कर सकते हैं. कैसे चलिए जानते हैं. 

UPI क्या है? यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा बनाई गई एक क्विक पेमेंट प्रोसेस है. यह मोबाइल डिवाइस का इस्तेमाल कर दो बैंक अकाउंट के बीच पैसा ट्रांसफर करने में मदद करता है. यूपीआई लेनदेन के लिए आमतौर पर इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है. लेकिन नेशनल यूनिफाइड यूएसएसडी प्लेटफॉर्म (*99# सर्विस) यूजर्स को इंटरनेट के बिना लेनदेन की अनुमित देता है.

कैसे करें रजिस्ट्रेशन: 

इस सर्विस के लिए आपको सबसे पहले ऑफलाइन पेमेंट को एक्टिवेट करना होगा. 

इसके लिए अपने मोबाइल फोन पर *99# डायल करें. सुनिश्चित करें कि आपका फोन नंबर आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा हो.

अपनी पसंदीदा लैंग्वेज चुनें. 

अपने बैंक का छोटा नाम या IFSC के पहले चार अक्षर दर्ज करें.

वह अकाउंट चुनें जिसे आप लेनदेन के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं.

अब 4 अंकों का MPin सेट करें. 

कैसे करें ऑफलाइन पेमेंट: 

अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *99# डायल करें.

मेन्यू से Send Money का विकल्प चुनें. 

पेमेंट मेथड चुनें जिसमें UPI आईडी, अकाउंट नंबर + IFSC, या मोबाइल नंबर होगा.

इसके बाद जो भी विकल्प चुना है इसकी डिटेल्स दर्ज करें. 

अब राशि डालें जितना आप भेजना चाहते हैं. 

इसके बाद MPin डालें. बस पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे. 

More From Author

अनजान नंबर से आई है मिस्ड कॉल? न करें कॉल बैक वर्ना होगा नुकसान 

दारू, हुक्का और स्मोकिंग, फार्म हाउस पर चल रही थी ‘नशे की पार्टी’, पुलिस ने कई लोगों को लिया हिरासत में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *