टीम इंडिया के नए कोच को लेकर नया अपडेट, इन दिग्गजों को अप्रोच कर रही BCCI

Team India New Coach: भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच को लेकर चल रही खबरों के बीच नया अपडेट आया है. बीसीसीआई ने 2 दिग्गजों से संपर्क किया है.

टीम इंडिया इन दिनों टी20 विश्व कप 2024 की तैयारियों में जुटी है. इस विश्व कप के ठीक बाद टीम को नया हेड कोच मिलने वाला है, क्योंकि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल विश्व कप के साथ ही पूरा होने वाला है. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि नया हेड कोच कौन होगा? इस पद के लिए आधा दर्जन दावेदार हैं, जिनमें भारतीय और विदेशी दिग्गजों का नाम है. लेकिन अब एक बड़ा अपडेट आया है कि बीसीसीआई इस बार विदेशी कोच नियुक्त करना चाहती है. इसके लिए उसने 2 सीनियर कोचों से संपर्क भी किया है.

बीसीसीआई के एक सीनियर सूत्र ने नाम ना छापने की शर्त पर दावा किया है कि बोर्ड विदेशी कोच चाहता है, इसके लिए बोर्ड ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर टॉम मूडी और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग समेत कुछ खिलाड़ियों से बात की है. फ्लेमिंग आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कोच हैं, उनकी कोचिंग में टीम ने 5 खिताब जीते हैं. वहीं टॉम मूडी की कोचिंग में सनराइजर्स हैदराबाद 2016 में आईपीएल ट्रॉफी उठा चुकी है.

सबसे ज्यादा दावेदारी किसकी मजबूत है?

आज तक ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ‘सूत्र ने इस बात पर भी जोर दिया है कि भारतीय टीम के नए कोच की रेस में पूर्व भारतीय दिग्गज गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण का नाम भी चल रहा है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जस्टिन लैंगर भी इस रेस में हैं, लेकिन स्टीफन फ्लेमिंग की दावेदारी सबसे ज्यादा दिख रही है, लेकिन तक जब वो इस पद के लिए आवेदन करें, उसके बाद ही चीजें आगे बढ़ सकती हैं.

टीम इंडिया का नया कोच बनने की रेस में शामिल हैं ये दिग्ग

वीरेंद्र सहवाग

गौतम गंभीर

वीवीएस लक्ष्मण

जस्टिन लैंगर

टॉम मूडी

स्टीफन फ्लेमिंग

एंडी फ्लावर

27 मई तक अप्लाई कर सकते हैं

बीसीसीआई ने सोमवार (13 मई) को सोशल मीडिया के जरिए नए हेड कोच के लिए आवेदन मांगे हैं. इस पद के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 27 मई तक की गई है. बीसीसीआई के सचिव जय शाह साफ कर चुके हैं कि अगर राहुल द्रविड़ यदि अपना कार्यकाल बढ़ाना चाहते हैं तो इस पद के लिए दोबारा आवेदन कर सकते हैं,, उनके आवेदन पर भी विचार किया जाएगा.

More From Author

इस जिले में खिला दुर्लभ फूल, चंदन की तरह आती है महक और होता है भगवान ब्रम्हा जी का वास

शुरू हो चुका Google का मेगा इवेंट,नए गैजेट्स और फीचर्स की हो सकती है लॉन्चिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *