इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवार अजय राय के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

विश्वनाथ प्रताप सिंह
वाराणसी/संसद वाणी :
लोकसभा के ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवार अजय राय के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन उनके आवास परिसर के निकट के कार्यालयीय संकुल में मूलगादी कबीर मठ के उत्तराधिकारी संत प्रमोद दास ने किया। इस अवसर पर कांग्रेस के अतिरिक्त सपा एवं आप के नगर पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं का भारी जमावड़ा था।‌‌उल्लेखनीय है कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उद्घाटन कबीर मठ के महंत विवेक दास को करना था, लेकिन प्रशासन द्वारा उनकी गिरफ्तारी के बाद पीठ के उत्तराधिकारी प्रमोद दास ने किया। राय ने कार्यालय उद्घाटन से पूर्व विवेक दास जी के विरुद्ध कार्रवाई की निन्दा की। उद्घाटन सभा को सम्बोधित करते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं वाराणसी लोकसभा प्रत्याशी राय ने कहाकि हमारे नेता राहुल गांधी के रायबरेली चुनाव लड़ने पर भाजपा के लोग ‘जरासंध’ की तरह कृष्ण को ललकारने जैसी अनावश्यक बयानबाजी कर रहे हैं।राहुल गांधी अपने राष्ट्रीय लक्ष्य पर केन्द्रित है न और तीन पीढ़ी की परिवार की सेवाओं की विरासत से जुड़ी रायबरेली सीट लड़ने का फैसला वहां के लोगों से पत्र लिख कर अपनी मां का किया वायदा निभाने के पुत्र धर्म के नाते लिया है। अमेठी में चार दशकों से सभी के संपर्क में रहे किशोरी लाल शर्मा ही स्मृति ईरानी को हराने का लिये पर्याप्त समर्थ प्रत्याशी हैं। राहुल गांधी रायबरेली के साथ पूरे देश में इंडिया गठबंधन की जीत पक्की करने के अपने संकल्प को अंजाम तक पहुंचाने के अभियान का काम पूरा करेंगे।उन्होंने बताया कि यह केन्द्रीय कार्यालय शहर की तीनों विधान सभाओं के चुनाव संचालन का केन्द्र होगा। रोहनिया एवं सेवापुरी का कार्यालय मढ़ौली रोड, मंडुआडीह में पहले ही खुल चुका है, जिसका उद्घाटन श्रमिक दिवस पर गुंजा देवी ने किया था, जो विगत माह सीवर मेनहोल सफाई में जान गंवाने वाले सफाई मजदूर की धर्मपत्नी हैं।सभा को नगर सपा अध्यक्ष दिलीप डे ने सम्बोधित किया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे ने स्वागत किया धन्यवाद जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ने दिया। इस अवसर पर मोजूद थे सर्वश्री डा.बहादुर यादव, अनिल श्रीवास्तव, सूबेदार सिंह, अब्दुल्ला खां, प्रो.सतीश राय, प्रजानाथ शर्मा, आनन्द तिवारी, बब्बन सिंह, लालू यादव, विजय जयसवाल, अविनाश सिंह मुन्ना, शैलेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश ओझा,मनीष मोरलिया, पंकज सोनकर, सीताराम केसरी, प्रिंसराय खगोलन, सरदार मकबूल हसन, फसाहत हुसैन बाबू सुनील राय, घनश्याम सिंह,डा. जितेन्द्र सेठ, चंचल शर्मा, पार्षद गुलशन, रमज़ान अलि,वकासा अंसारी सहित सैकड़ों लोक उपस्थित शामिल थे।

More From Author

चंदौली में 07 मई से 14 मई, 2024 तक होगा नामांकन

लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत डीसीपी गोमती जोन द्वारा किया गया निरिक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *