लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों की बैठक प्रेक्षक की अध्यक्षता में संपन्न।

भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार ही चुनाव का प्रचार प्रसार करने के दिए निर्देश।

राजेश गुप्ता

मऊ/संसद वाणी : लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित तीनों प्रेक्षकों की अध्यक्षता में लोकसभा 70 घोसी के 28 प्रत्याशियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक के दौरान सामान्य प्रेक्षक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि सभी प्रत्याशी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही चुनाव का प्रचार प्रसार करें। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की समस्या के लिए प्रत्याशी हमारे कांटेक्ट नंबर पर कॉल कर सकते हैं या मिलने के निर्धारित समय पर मिलकर अपनी समस्या को बता सकते हैं। उन्होंने कहा कि आप अपनी समस्या को सी विजील एप के माध्यम से कर सकते हैं। सी वीजील एप पर प्राप्त शिकायतो पर 100 मिनट के अंदर कार्रवाई पूर्ण की जाती है। उन्होंने समस्त प्रत्याशियों से कहा कि मतदान स्थल पर पोलिंग एजेंट को नियुक्त करने से पहले उनके कार्यों एवं दायित्वों के बारे में ट्रेनिंग अवश्य दें जिससे मतदान स्थल पर किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। बैठक के दौरान व्यय प्रेक्षक श्री शिवकुमार सालुंखे ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्याशियों के लिए चुनाव के दौरान प्रचार प्रसार हेतु निर्धारित धनराशि व्यय करने का मानक रखा है। उन्होंने कहा कि जो प्रत्याशी अभी तक नया अकाउंट नहीं खुलवाए हैं वह सभी प्रत्याशी निर्वाचन के लिए अलग से एक नया अकाउंट ओपन करवा ले तथा इसी अकाउंट के माध्यम से चुनाव से संबंधित खर्चों का व्यय करें जिससे उनके द्वारा व्यय किए गए खर्चों को प्रत्याशी के खर्चों में जोड़ा जा सके। व्यय प्रेक्षक ने बताया कि सोशल मीडिया पर नजर रखने हेतु एमसीएमसी कमेटी लगातार निगरानी कर रही है एवं किसी भी प्रकार का पेड न्यूज एवं भड़काऊ भाषण मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। इसके अलावा समाचार पत्रों एवं टीवी चैनलों पर भी नजर रखी जा रही है एवं किसी भी प्रकार का विज्ञापन आदि की सूचना मिलने पर संबंधित प्रत्याशी के खर्चे में विज्ञापन के खर्चे को जोड़ा जा रहा है। इस दौरान पुलिस प्रेक्षक ने कहा कि चुनाव के दृष्टिगत प्रत्येक मतदान स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस एवं अन्य सुरक्षाकर्मी की व्यवस्था की गई है जो चुनाव को सकुशल संपन्न कराएंगे। उन्होंने कहा कि सभी लोग सुरक्षा कर्मियों का सहयोग करें एवं चुनाव को कुशल संपन्न कराने में जिला प्रशासन की मदद करें। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण मिश्र ने बताया कि सभी प्रत्याशी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही चुनाव का प्रचार प्रसार करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का जुलूस, रोड शो एवं चुनाव से संबंधित आयोजन करने हेतु जिला प्रशासन से अनुमति अवश्य लें अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कोई भी प्रत्याशी किसी भी व्यक्ति के निजी मकान पर अपने चुनाव से संबंधित झंडा लगाने से पूर्व उसे व्यक्ति से लिखित अनुमति अवश्य ले। उन्होंने बताया कि चुनाव के प्रचार प्रसार हेतु किसी भी प्रकार की परमिशन लेने के लिए सुविधा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जो भी व्यक्ति बाहरी जनपद से प्रचार प्रसार हेतु आए हैं और वह व्यक्ति इस जनपद में मतदाता नहीं है तो वह मतदान से 48 घंटे पूर्व जनपद से बाहर चले जाएं। उन्होंने मतदान के दिन बूथों के 200 मीटर की एरिया में चुनाव के दिन कोई भी कैंप न लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने बताया कि 85 वर्ष से अधिक आयु एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उनके घर पर मतदान हेतु व्यवस्था की है। पुलिस अधीक्षक इलमारन जी ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल कल संपन्न कराने हेतु सुरक्षा कर्मियों की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार प्रत्येक मतदान स्थल पर सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि ईवीएम मशीन की सुरक्षा हेतु सुरक्षा कर्मियों की व्यवस्था की गई है एवं मतदान के उपरांत स्ट्रांग रूम में रखें ईवीएम मशीनों की सुरक्षा हेतु दो लेयर सुरक्षा कर्मियों की भी व्यवस्था की गई है।
बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रिय सिंह सहित समस्त संबंधित अधिकारी एवं लोकसभा क्षेत्र घोसी के समस्त प्रत्याशी उपस्थित रहे।

More From Author

पद्मश्री श्री श्री नाथ खंडेलवाल का स्वास्थ्य परीक्षण डा. मनोज कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

रोहनिया विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऐतिहासिक मतों से जीत के लिए किया अपील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *