पिंडरा/संसद वाणी : राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में पिंडरा ब्लॉक के डेढ़ दर्जन से छात्र छात्राओं ने कामयाबी हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद मिश्रा ने बताया कि कम्पोजिट विद्यालय रमईपट्टी से एक साथ चार छात्र-छात्राये अच्छे रैंक के साथ उत्तीण की। जिसमें आँचल पटेल 9 वी रैंक, शशि यादव 18 वी, पुनीत राव 30 वी, प्रिंस जैसवारा 49 वी रैंक हासिल किया। वही कम्पोजिट विद्यालय नाथपुर की छात्रा संध्या राजभर, शिवम प्रजापति व वैदेही राजभर ने सफलता हासिल की । इसके अलावा सी एस कनकपुर का उमंग यादव, सी एस भई की छात्रा दीपा मौर्य,अरमान अंसारी, सी एस करखियाव का राज कन्नौजिया, यूपीएस वाबतपुर का अंश कुमार, यूपीएस थानारामपुर का किशन प्रकाश, यूपीएस सैरा गोपालपुर की छात्रा ख़ुशी वर्मा ने सफलता की।

इसके अलावा कई अन्य स्कूलों ने छात्र छत्राओ ने प्रतिभा दिखाई और रैंक हासिल की। वही विद्यालय स्तर पर चयनित छात्र छत्राओ का स्वागत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here