महेश यादव
चोलापुर/संसद वाणी: आज सीबीएसई बोर्ड नई दिल्ली द्वारा कक्षा 10वी एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें श्री आदित्य नारायण सिंह पब्लिक स्कूल चोलापुर वाराणसी के बच्चों का परीक्षा परिणाम शानदार रहा।
विद्यालय के कक्षा 10 एवं 12 के निम्नलिखित बच्चों ने उत्कृष प्रदर्शन किया।कक्षा 10- महिमा गुप्ता 93.4%,अमन यादव 86%,सक्षम चौबे 85%,अनुपम चतुर्वेदी 83.2%,रश्मि पटेल 83% एवं कक्षा 12- श्रेया मिश्रा 92%,अभिषेक विश्वकर्मा 91%,श्रेयशी सिंह 90.2%,नीलक्षी सिंह 89%,शशांक सिंह 88.4% विद्यालय के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य श्री संतोष कुमार सिंह एवं विद्यालय की सहायक निदेशिका दिव्या सिंह ने समस्त अभिभावकों , शिक्षकों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद दिया तथा छात्र एवं छात्राओं को बधाई दिया एवं उज्जवल भविष्य की कामना किया।