महेश यादव
चोलापुर/संसद वाणी: 1जून को शत प्रतिशत मतदान हेतु लखनपुर प्राथमिक विद्यालय पर बच्चों निकली जागरूकता रैली विकास खंड चोलापुर के लखनपुर प्राथमिक विद्यालय के छात्रों ने गुरुवार को स्विप अभियान के तहत अजगरा विधानसभा 385 लखनपुर विद्यालय के सहायक अध्यापिका संध्या सिंह, स्वेता सिंह, शशिकला यादव, संजू मिश्र व विवेक सिंह ‘ की देख रेख में मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर स्थानीय ग्राम सभा लखनपुर में घर घर जाकर लोगों से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील कर मतदान के लिए जागरूक किये। रैली में विद्यालय के छात्रों द्वारा मतदान सम्बन्धी नारा लगाते हुए मतदान से है सम्मान एवं लोगो को 1 जून को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित किया।