नमामि गंगे ने बच्चों को वितरित की चाचा चौधरी के साथ गंगा की बात कॉमिक्स
विश्वनाथ प्रताप सिंह
वाराणसी/संसद वाणी : गंगा और अन्य नदियों के कायाकल्प के लिए बच्चों और युवाओं को जागरूक करने हेतु चाचा चौधरी के चरित्र के साथ जोड़कर नमामि गंगे ने नव सृजन फाउंडेशन के तत्वावधान में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को गंगा स्वच्छता का संदेश दे रही कॉमिक्स का वितरण किया । विदित होकि बच्चों और युवाओं को गंगा और अन्य नदियों की सफाई के बारे में जागरूक करने के लिए लोकप्रिय कॉमिक बुक “चाचा चौधरी के साथ गंगा की बात” नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा प्रोजेक्ट द्वारा तैयार की गई है। जिसका उद्देश्य गंगा और उसकी सहायक नदियों को स्वच्छ और स्वस्थ रखने के महत्व के बारे में बच्चों के भीतर जागरूकता पैदा करना है । रविवार को चेतगंज स्थित नव सृजन फाउंडेशन के कार्यालय में बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक करते हुए नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि यह पुस्तक बच्चों को शिक्षित करेगी और उन्हें जल संसाधनों के संरक्षण और नदी के विकास की दिशा में कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित करेगी। चाचा चौधरी और साबू यह प्रतिष्ठित चरित्र हर भारतीय के दिल में गहराई से बसा हुआ है। देश की नदियों को बचाने के लिए भारत के लोगों की एक सामुदायिक पहल के रूप में जल आंदोलन से जन आंदोलन में बदलने के लिए इस कॉमिक बुक श्रृंखला को लाया गया है, जो कि भारत के माननीय प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी जी का भी विजन है। नव सृजन फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति जायसवाल ने कहा कि नमामि गंगे के इस अनोखे प्रयोग को बच्चों ने भी बहुत सराहा है । अपने पसंदीदा किरदार द्वारा दी गई स्वच्छता की सीख लेकर छोटे बच्चे स्वच्छता के प्रति ज्यादा जागरूक होंगे। आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, नव सृजन फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति जायसवाल, राजेंद्र गुप्ता, बीना गुप्ता, सुशील प्रजापति, बीना चौरसिया एवं नव सृजन फाउंडेशन की ओर से निशुल्क शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चे शामिल रहे ।