भारतीयों के पास है पैसा ही पैसा? 3 माह में खरीद लिया 75 हजार करोड़ का सोना,ये है वजह

Gold Shopping: सोने की कीमतों में आ रही तेजी का असर भारतीयों पर बिल्कुल नहीं पड़ रहा है. कीमतें बढ़ने के बाद भी सोने की डिमांड में कोई भी कमी नहीं आई है. बीते 3 माह में भारतीयों ने रिकॉर्ड तोड़ सोने की खरीदारी की है. 

बीते कुछ दिनों में सोने की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. कीमतों में आए उछाल के बाद भी डिमांड में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है. बीते 3 माह में भारतीयों ने कई करोड़ों रुपये के सोने की खरीदारी की है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसलिंग की एक रिपोर्ट के मुताबित भारत में सोने की मांग में तेजी आई है. 

वर्ल्ड गोल्ड काउंसलिंग की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से भी सोने की खरीदारी की गई है. इस कारण भारत में सोने की डिमांड काफी बढ़ी है. 90 दिनों में भारतीयों नें 75,470 करोड़ रुपये का सोना खरीदा है. यह खरीदारी जनवरी से मार्च के बीच में की गई है. 

सालाना आधार पर 20 प्रतिशत बढ़ी है मांग

साल 2024 में जनवरी से लेकर मार्च के बीच सोने की मांग 20 प्रतिशत बढ़ी है. वहीं, इसकी कीमतों में औसतन 11% की वृद्धि देखी गई है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की सालाना रिपोर्ट गोल्ड डिमांड ट्रेंड्स क्यू1 2024 के मुताबिक भारत में कुल सोने की मांग जनवरी से मार्च के बीच में बढ़कर 136.6 टन हो गई. एक साल पहले इसी समान अवधि में यह मांग 126.3 टन थी. भारत में सोने के आभूषणों की कुल मांग अब 4 प्रतिशत तक बढ़कर 95.5 टन तक हो गई है. वहीं, निवेश के तौर पर इसकी मांग 19 प्रतिशत से बढ़कर 41.1 टन हो गई है. 

इस कारण बढ़ रही है मांग

एक्सपर्ट्स की मानें तो भारत की इकोनॉमी लगातार मजबूत होती जा रही है. इसके कारण निवेश के लिहाज से सोने की मांग में भी तेजी आई है. इस साल भारत में सोने की मांग 700 से 800 टन के आसपास तक रह सकती है. इसके पहले भी साल 2023 में भारत में सोने की मांग 747.5 टन रही थी. 

More From Author

अज्ञात वाहन के धक्के से मकान हुआ क्षतिग्रस्त , बाल बाल बचे लोग

कौन हैं नए Indian Navy प्रमुख? जानें कितनी है नेवी चीफ की सैलरी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *