Monday, April 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशवाराणसीबरगद के पेड़ की डाली ऊपर गिरने से मामा व भांजा गंभीर...

बरगद के पेड़ की डाली ऊपर गिरने से मामा व भांजा गंभीर रूप से घायल

दीपक कुमार सिंह

चोलापुर/संसद वाणी : थाना क्षेत्र के गोसाईपुर चौकी अंतर्गत ग्राम सभा नेहिया में आज सुबह रास्ते से जा रहे मामा भांजा के ऊपर बरगद की एक डाल गिर गई जिससे मामा और भांजा गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अजय कुमार विश्वकर्मा पुत्र जगन्नाथ विश्वकर्मा निवासी नेहिया थाना चोलापुर अपने भांजे अंकित विश्वकर्मा उम्र लगभग 10 वर्ष को बाजार से साइकिल से घर ले जा रहे थे कि जब वह नेहिया में स्थित साईं बाबा मंदिर के पास पहुंचे तो अचानक से एक बड़ा बरगद की डाली उनके ऊपर आ गिरी जिससे मामा व भांजा गंभीर रूप से घायल हो गए इसके बाद तत्काल स्थानीय लोगों के मदद के द्वारा डाल के अंदर दबे दोनों लोगों को बाहर निकल गया उसके बाद इसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा स्थानीय पुलिस व एंबुलेंस को दी गई मौके पर पहुंची एंबुलेंस के द्वारा प्राथमिक उपचार हेतु नजदीकी चिकित्सालय भिजवाया गया जहां पर दोनों की हालत को देखते हुए डॉक्टर के द्वारा इलाज के लिए शहर के लिए रेफर कर दिया गया उसके बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस के द्वारा रोड पर गिरे डाली को जेसीबी के द्वारा रोड के किनारे कराया गया उसके बाद रोड पर यातायात सुचारु रूप से चालू कराया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments