पिंडरा/संसद वाणी : बाबतपुर -जमालापुर मार्ग पर स्थित कुआर व ताड़ी बाजार में धीमी गति से बन रहे सीसी रोड के चलते जहाँ प्रतिदिन जाम की समस्या से त्रस्त लोगों में आक्रोश व्याप्त है और प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
बताते हैं कि करोड़ो की लागत से बाबतपुर से जमालापुर तक दो लेन सड़क का उच्चीकरण हो रहा है। उसी क्रम में कुआर व ताड़ी बाजार में सीसी रोड बन रहा है। लेकिन धीमी गति से काम होने व कोई डाइवर्जन न होने के कारण लगातार जाम के चलते राहगीरों के अलावा एम्बुलेंस तक फस जा रही जिससे बाजार के लोग परेशान है। इस बाबत पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई न होने से बाजार के लोंगो में आक्रोश है। ताड़ी निवासी व पूर्व ग्राम प्रधान रामजियावन गुप्ता ने चेतावनी दी कि यदि दिन रात काम लगाकर कार्य पूर्ण नही किया जाता तो धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।
बताते है कि दो लेन की सड़क पर सीसी रोड बनाना है लेकिन एक लेन भी पूर्ण न होने पर जाम की समस्या बनी हुई है।