आगरा/संसद वाणी : उत्तर प्रदेश के आगरा में राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पर एक युवक ने जूता फेंक दिया।डौकी थाना क्षेत्र के माता सती मंदिर के पास स्वामी प्रसाद पार्टी प्रत्याशी होतम सिंह निषाद के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।वीडियो में देखा जा रहा है कि पीछे से उठकर आए युवक ने स्वामी प्रसाद पर जूता फेंक दिया बरहाल जूता स्वामी को नहीं लगा।जूता फेंकने वाले युवक को मंच पर मौजूद लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के सामने ही जमकर पीटा।पुलिस ने युवक को लोगों से छुड़ाकर हिरासत में लिया है।
किसी और शख्स को लगा जूता
जब युवक ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंका तो जूता मौर्य के पास मोबाइल फोन पकड़े खड़े व्यक्ति को जा लगा। लोगों ने तुरंत उस व्यक्ति को पकड़ लिया और पुलिस को सौंपने से पहले उसकी पिटाई की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्वामी प्रसाद मंच पर भाषण दे रहे थे तभी एक शख्स अचानक उठा और अपना जूता निकालकर मौर्य पर फेंक दिया।फिलहाल युवक के बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
पहले भी फेंका गया है जूता
बता दें कि इससे पहले अगस्त 2023 में भी स्वामी प्रसाद मौर्य पर लखनऊ में एक शख्स ने जूता फेंक दिया था। स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों ने उसकी पिटाई कर दी थी। शख्स वकील बनकर में आया था। शख्स की पहचान आकाश सैनी के रूप में हुई थी