सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत सर्वोदय पब्लिक स्कूल में हुआ स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण

राकेश वर्मा
आजमगढ़/संसद वाणी:-
आजमगढ़ में मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के पत्र संख्या 946/ तीस-3- 2024 दिनांक 19.04.2024 के अनुपालन में सड़क सुरक्षा पखवाडा (दिनांक 22.04.2024 से 04.05.2024 तक) मनाया जा रहा है। सड़क सुरक्षा मनाये जाने के क्रम में आज दिनांक 03.05.2024 को उक्त निर्देश के क्रम में आज दिनांक 03.05. 2024 को सर्वोदय पब्लिक स्कूल कैम्पस हरबंशपुर आजमगढ़ में स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण मुख्य चिकित्साधिकारी आजमगढ़ द्वारा निर्देशित डॉ० मनोज कुमार फिजिशियन एवं डॉ० आशुतोष सिंह नेत्र सर्जन के द्वारा किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण में सर्वोदय पब्लिक स्कूल, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल,साई इन्टरनेशनल स्कूल, चिल्ड्रेन कालेज, जी०डी० ग्लोबल, एच.एम.पी.एस, विजडम पब्लिक स्कूल, इण्डियन पब्लिक स्कूल, सेंट जेवियर्स एलवल, महादेवी पब्लिक स्कूल, एस०एन०आर०डी पब्लिक स्कूल, दुर्गा जी पब्लिक स्कूल कन्धरापुर, सेंट जेवियर्स सम्मोपुर,राशिद मेमोरियल, प्रतिभा निकेतन,महादेव इण्टर कालेज सिधारी,सनबीम पब्लिक स्कूल सैदवारा,आजमगढ़ पब्लिक स्कूल, सनबीम पब्लिक स्कूल सिधारी, क्रास बेली स्कूल, आर०के० फार्मेसी, सन शाइन पब्लिक स्कूल, जयपुरिया स्कूल एवं शहर के अन्य वाहन संचालित विद्यालय के कुल 346 चालकों/परिचालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस कार्यक्रम में सम्भागीय परिवहन अधिकारी राधेश्याम, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) वी०डी० मिश्रा, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अतुल कुमार यादव, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) पवन सोनकर, यातायात निरीक्षक श्री धनन्जय शर्मा एवं यातायात पुलिस आरक्षी, परिवहन विभाग आरक्षी व परिवहन विभाग के कर्मचारी सम्मिलित रहें।

स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण कुल 346 चालकों/परिचालकों का किया गया, जिसमें 37 चालकों का रक्त चाप बढ़ा हुआ तथा 07 चालकों को चश्में हेतु चिकित्सकों द्वारा सुझाव दिया गया। डॉ० मनोज कुमार द्वारा चालकों/परिचालकों को जीवन शैली एवं खान-पान सुधार हेतु समझाया गया। उनके द्वारा यह बताया गया कि इस कैम्प के अलावा भी जिला चिकित्सालय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं नजदीकी अस्पतालों में अपने स्वास्थ्य का परीक्षण आप लोगो को कराते रहना चाहिए। रक्त चाप उच्च होने से अक्सर हार्टअटैक होने की सम्भावना अधिक हो जाती है और दृष्टि दोष होने पर भी दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है। सम्भागीय परिवहन अधिकारी श्री राधेश्याम द्वारा चालकों/परिचालकों को जोर देकर समझाया गया कि चालकों के स्वस्थ रहने से ही बच्चों का जीवन सुरक्षित रहेगा। आपके वाहन में आपके अलावा 50 से 55 बच्चे बैठे रहते है जिनकी सुरझा की जिम्मेदारी आपकी होती है। यदि आप स्वस्थ रहेंगे, प्रसन्न रहेंगे तथा समय से वाहन को लेकर चलेंगे तो दुर्घटनाओं की सम्भावना नहीं रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *