कहा बंदूक की गोली की तरह करें वोट का इस्तेमाल,
राकेश वर्मा
आजमगढ़/संसद वाणी : बसपा सुप्रीमो मायावती के उत्तराधिकारी वह बहुजन समाज पार्टी के समन्वयक आकाश आनंद आज आजमगढ़ के लालगंज सुरक्षित सीट पर पार्टी की प्रत्याशी डॉक्टर इंदु चौधरी के समर्थन में मई खड़कपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया अपने संबोधन में आकाश आनंद ने भारतीय जनता पार्टी और सपा कांग्रेस गठबंधन को निशाने पर लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब आप किसी सरकारी नौकरी का पेपर देते हैं और बाद में पेपर लीक हो जाता है तो क्या मन करता है। यही करता है न कि जिसने पेपर लीक किया उसका गूदा निकाल कर जमीन में गाड़ दें। वैसे ऐसा तो हम कर नहीं सकते हैं लेकिन बाबा साहब ने जो वोट की ताकत दिया है उसको बंदूक की गोली की तरह प्रयोग हम इन पर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बसपा एक मिशन है।आम जनता के हित को लेकर लड़ने वाली पार्टी है। पार्टी मुखिया मायावती की नीतियां सभी जानते हैं। उनके शासन काल को भी लोगों ने देखा है। आज सबसे बुरा हाल युवाओं का है। मां-बाप काफी पैसा खर्च कर हमें पढ़ाते हैं। इसके बाद हमारी जिम्मेदारी होती है कि हम भी कमा कर मां-बाप व परिवार की देखभाल करें।
लेकिन आज ऐसा हो नहीं है। रोजगार मिल नहीं रहा तो सरकारी नौकरी की भर्ती पेपर लीक होने के चलते रद्द हो जा रही है। जिसके चलते युवा बेरोजगार होकर घूमने को मजबूर हैं। ऐसा करने वालों को अब सबक सिखाने का वक्त आ गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार 5 किलो राशन देने की बात कहती है क्या जनता ने उन्हें 5 किलो राशन के लिए चुना था या रोजगार देने के लिए। अगर परिवार के किसी व्यक्ति को नौकरी देते तो 20000 प्रति माह मिलते आज ₹1000 प्रति माह का राशन देकर सरकार जनता को गुमराह कर रही है। बीजेपी ने कहा था कि महंगाई कम कर देंगे 2 करोड़ लोगों को हर साल रोजगार देंगे लेकिन सरकार अपने वायदे को पूरा नहीं कर पाई है। बसपा नेता ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस समाज ने विधानसभा चुनाव में इन्हें एक मुफ्त वोट डाला आज उस समाज पर अत्याचार हो रहा है लेकिन समाजवादी पार्टी के नेताओं के मुंह से आवाज नहीं निकल रही है।
कहा कि जब प्रमोशन में आरक्षण का बिल राज्यसभा में आया तो सबसे पहले विरोध समाजवादी पार्टी ने किया। कहा की यह लोग बहुजन समाज ही नहीं पिछड़े अति पिछड़ों के खिलाफ भी हैं, इनसे बड़ा देशद्रोही और गद्दार कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि इसी तरह से कांग्रेस पार्टी के लोग भी आपसे वोट मांगने आएंगे और कहेंगे कि हम बहुजन समाज के लोगों को एससी एसटी और पिछड़े लोगों को रिजर्वेशन देने का काम करेंगे परंतु साथियों इनसे सिर्फ एक सवाल करिएगा की पिछले 60 साल से आप केंद्र सरकार में आसीन थे तब कहां गया एससी एसटी का बिल तब कहां गया आरक्षण । सरकार में रहते तो बाबा साहब को भारत रत्न देने में भी कतरा रहे थे। अब जबकि आपका राजनीतिक अस्तित्व खत्म होने जा रहा है तब आपको बहुजन समाज की याद आ रही है। कहा की इस बार कांग्रेस का जो चुनाव चिन्ह हाथ का झंडा है वह लपेटकर उनके हाथ में देकर भेज देना। आकाश आनंद ने कहा कि बाबा साहब ने हमें वोट की ताकत दिया है। जिसका अब हमें सही इस्तेमाल करना है। जिले में बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक व बसपा मुखिया के भतीजे आकाश आनंद की यह पहली चुनावी जनसभा थी। इस चुनावी जनसभा को सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग कार्यक्रम स्थल पर तीखी धूप के बाद भी जुटे हुए थे। लालगंज लोकसभा क्षेत्र के मई खरगपुर में जनसभा आयोजित हुई। पार्टी ने लालगंज सीट से डॉ. इंदू चौधरी को मैदान में उतारा है। 2019 में भी इस सीट पर बसपा का कब्जा था और संगीता आजाद सांसद चुनी गई थीं जो वर्तमान में भाजपा का दामन थाम चुकी हैं। वहीं सपा ने पूर्व सांसद दरोगा सरोज तो भाजपा ने पूर्व सांसद नीलम सोनकर को मैदान में उतारा है। इस अवसर पर प्रत्याशी इन्दू चौधरी,पूर्व सांसद डॉक्टर बलिराम, पूर्व मंत्री हीरालाल गौतम, हरिश्चंद्र गौतम, अशोक सोनकर, नीरज सिंह, पूर्व सांसद बालकृष्ण चौहान ,लल्लन सिंह, धर्म सिंह गौतम,विवेक कुमार,विजय कुमार सहित आदि लोग उपस्थित रहे।