JMI UPSC Free Coaching: फ्री में मिल रही UPSC की कोचिंग, ये रहीं एंट्रेंस टेस्ट की डेट और डिटेल

JMI UPSC Free Coaching: इस साल के यूपीएससी कोचिंग एंट्रेंस टेस्ट में 100 सीट हैं. सभी स्टूडेंट्स के लिए हॉस्टल जरूरी है.

सेंटर फॉर कोचिंग एंड करियर प्लानिंग की जामिया मिलिया इस्लामिया रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी (जेएमआई आरसीए) ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (प्री और मेंस) के लिए रेजिडेंस फैसिलिटी के साथ फ्री कोचिंग में एडमिशन के लिए जेएमआई आरसीए आवेदन जमा करने की समय सीमा इस साल बढ़ा दी है.

Key dates for Jamia Millia Islamia RCA admission

अपडेट शेड्यूल में फ्री यूपीएससी कोचिंग प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 19 जून तक बढ़ा दी गई है.

इसके अलावा, परीक्षा की तारीख 1 जून से बढ़ाकर 29 जून कर दी गई है. लिखित परीक्षा के रिजल्ट अस्थायी रूप से 20 जुलाई को उपलब्ध होंगे. ऑनलाइन इंटरव्यू 29 जुलाई से 12 अगस्त तक होंगे. फाइनल रिजल्ट 14 अगस्त को आने की उम्मीद है, एडमिशन प्रोसेस 19 अगस्त तक पूरा होने की उम्मीद है. वेटिंग लिस्ट वाले कैंडिडेट्स 22 अगस्त को रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे और 28 अगस्त तक एडमिशन को फाइनल रूप दिया जाएगा. क्लास 30 अगस्त से शुरू होने वाली हैं.

जामिया मिल्लिया इस्लामिया आरसीए एमडिशन के लिए कितनी सीटें हैं?

इस साल के यूपीएससी कोचिंग एंट्रेंस टेस्ट में 100 सीट हैं. सभी स्टूडेंट्स के लिए हॉस्टल जरूरी है. सीमित हॉस्टल उपलब्धता की स्थिति में, आवंटन पूरी तरह से एंट्रेंस एग्जाम द्वारा निर्धारित योग्यता के आधार पर होगा. इसके अलावा, यदि पर्याप्त संख्या में योग्य उम्मीदवार नहीं मिलते हैं तो आरसीए एडमिशन कम करने का अधिकार सुरक्षित रखता है.

जामिया मिल्लिया इस्लामिया आरसीए एडमिश के लिए फी स्ट्रक्चर क्या है?

स्टूडेंट्स को 1000 रुपये महीना हॉस्टल मैंटेनेस फीस देनी होगी, जो छह महीने पहले देनी होगी, कुल मिलाकर 6000 रुपये. इसके बाद, उन्हें दो महीने पहले मैंटेनेंस फीस का भुगतान करना होगा. स्टूडेंट्स की फीस गर्ल्स हॉस्टल/ प्रोवोस्ट ऑफिस में जमा की जाएगी. आवेदन फॉर्म तय तारीखों के मुताबिक आधिकारिक वेबसाइट jmicoe.in पर ऑनलाइन उपलब्ध हैं. उम्मीदवारों को 950 रुपये की आवेदन फीस देनी होगी.

More From Author

चंदौली:मानवरहित रेल फाटक बंद करने पर ग्रामीणों में आक्रोश

अगले 50 साल में मुस्लिम देशों के हाथों में होगा दुनिया का कंट्रोल? जानें कौन से देश होंगे सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *