अगले 50 साल में मुस्लिम देशों के हाथों में होगा दुनिया का कंट्रोल? जानें कौन से देश होंगे सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

World’s Largest Economy in 50 Years: साल 2075 तक इंडोनेशिया, पाकिस्तान, नाइजीरिया और मिस्त्र दुनिया की दस सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो जाएंगे. इनमें से इंडोनेशिया और नाइजीरिया का नाम टॉप फाइव देशों में शुमार हो जाएगा.

अगले 50 साल में दुनियाभर के टॉप देशों की इकोनॉमी कुल 235 ट्रिलियन डॉलर होगी, जिसमें से करीब 50 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी मुस्लिमों के हाथ में होगी. साल 2075 तक चार मुस्लिम देश सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के तौर पर उभरेंगे. Goldman Sachs ने इसका अनुमान लगाया है कि 2075 तक वर्ल्ड इकोनॉमी कितनी हो जाएगी और कौन से देश सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के तौर पर उभरेंगे. रिपोर्ट में टॉप 10 देशों में इंडोनेशिया, पाकिस्तान, नाइजीरिया और मिस्त्र के शामिल होने की भविष्वाणी की गई है. 

रिपोर्ट के अनुसार 5 दशकों में चार मुस्लिम देशों में से दो टॉप फाइव में होंगे और इंडोनेशिया इनमें सबसे आगे होगा. इंडोनेशिया चौथे और नाइजीरिया पांचवें नंबर पर होगा. इनके बाद पाकिस्तान छठे और मिस्त्र सातवें नंबर पर होगा. इसके अलावा, साल 2075 में भारत दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा और मुस्लिम आबादी के लिहाज से देखें तो इंडोनेशिया के बाद यहां सबसे ज्यादा मुसलमान रहते हैं. इतना ही नहीं अमेरिकी थिंक टैंक प्यू रिसर्च का अनुमान है कि साल 2050 तक भारत सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश बन जाएगा.

2075 तक कितनी हो जाएगी चारों मुस्लिम देशों की जीडीपी?

इंडोनेशिया 13.6 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी के साथ दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा और अभी यह देश 1.319 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के साथ 16वें नंबर पर है.  फिलहाल नाइजीरिया 477 बिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ 31वें नंबर पर है, लेकिन 2075 तक यहां बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा और इसके पास 13.1 ट्रिलियन की इकोनॉमी होगी. 32वें नंबर पर मिस्त्र है और इसके पास भी करीब 477 बिलियन की इकोनॉमी है.

50 साल में यह 10.4 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी के साथ 32वें नंबर से सातवें स्थान पर आ जाएगा. पाकिस्तान जो अभी आर्थिक तंगी के दौरा से गुजर रहा है, वह 2075 तक 12.3 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के साथ दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा. पाकिस्तान अभी 377 बिलियन डॉलर की इकोनॉमी के साथ 41वें नंबर पर मौजूद है.

भारत दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश

भारत में इंडोनेशिया के बाद दुनिया के सबसे ज्यादा मुसलमान रहते हैं. यहां की कुल आबादी के 80 फीसदी से ज्यादा हिंदू और 14 फीसदी मुस्लिम आबादी है. दुनिया की 11 फीसदी आबादी भारत में रहती है. प्यू रिसर्च का अनुमान है कि साल 2050 तक भारत 11.2 फीसदी मुस्लिम आबादी के साथ दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम आबादी वाला देश बन जाएगा. यहां मुसलमानों की जनसंख्या कुल आबादी की 18 फीसदी हो जाएगी.

Goldman Sachs का अनुमान है कि साल 2075 तक भारत 52.5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के साथ दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. भारत अभी पांचवें नंबर पर है.

इंडोनेशिया, पाकिस्तान, नाइजीरिया, मिस्त्र में रहते हैं कितने मुसलमान?

इंडोनेशिया में दुनियाभर की सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी रहती है. यहां कुल 22 करोड़ 96 लाख मुसलमान रहते हैं. प्यू रिसर्च के अनुसार 2050 तक इस मुस्लिम देश में मुसलमानों की जनसंख्या 25 करोड़ 68 लाख से ज्यादा हो जाएगी. यहां देश की कुल आबादी का 87.1 फीसदी हिस्सा इस्लाम को मानता है.

पाकिस्तान में अभी 20 करोड़ 4 लाख 90 हजार मुस्लिम आबादी है. इनके अलावा, नाइजीरिया में 10 करोड़ 46 लाख और मिस्त्र में 9 करोड़ 4 लाख 20 हजार मुसलमान रहते हैं. इस समय ईसाइयत दुनिया का सबसे बड़ा धर्म है. इसे मानने वाले दुनिया में सबसे ज्यादा हैं, लेकिन प्यू रिसर्च का अनुमान है कि साल 2075 तक इस्लाम ईसाइयत को पीछे छोड़कर दुनिया में सबसे ज्यादा माना जाने वाले धर्म बन जाएगा.

और कौन से देश होंगे सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था?

2075 तक चीन 57 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी के साथ दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा और मौजूदा समय में सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अमेरिका खिसकर तीसरे नंबर पर आ जाएगा. अमेरिका की इकोनॉमी 51.5 ट्रिलियन डॉलर होगी. इनके अलावा, 8.7 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ ब्राजील आठवें, 8.1 ट्रिलियन डॉलर के साथ जर्मनी नौवें और 7.6 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के साथ 2075 तक मेक्सिको दसवें नंबर पर होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *