राजेश गुप्ता
मऊ/संसद वाणी :
टैक्स बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने आज अधिवक्ता एकता जिंदाबाद का नारा लगाते हुए संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में संयुक्त रूप से उपायुक्त रमेश कुमार यादव और विकास सागर को राज्य कर में अनाधिकृत प्रतिनिधित्व के विरोध में ज्ञापन दिया और मांग किया कि अनाधिकृत प्रतिनिधि को तत्काल प्रभाव से रोका जाए और इसमें सहयोग कर रहे अधिकारियों कर्मचारियों को चिन्हित कर कार्यवाई करने की कृपा प्रदान करें । इससे पहले राज्य कार्यालय में स्थित अधिवक्ता कक्ष में संघ के सदस्यों की आपातकालीन बैठक संपन्न हुई जिसका संचालन संघ के मंत्री अमरेश कुमार सिंह द्वारा किया गया। पत्रक देने वालों में शिवानंद चौबे ,अलाउद्दीन बादशाह ,दीनानाथ शाह, एजाज अहमद, अमरनाथ चौहान, संजय कायस्थ ,प्रदीप कुमार सिंह , बलराम सिंह, बृजेश सिंह, मनीष कुमार सिंह, संतोष कुमार पांडे ,सुशील कुमार मनोज कुशवाहा, विपुल कुमार सिंह, मोहम्मद अयूब ,मोहम्मद शारिक, विजय शंकर हेमंत कुमार, पंकज गुप्ता, वसीम अख्तर, सोहेल अहमद प्रशांत प्रजापति इत्यादि उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here