आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले एवं पेड न्यूज़ पर कड़ी नजर रखने के दिए निर्देश।
सी विजिल एप पर प्राप्त शिकायतों सहित अन्य माध्यमों से भी प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के दिए निर्देश।
राजेश गुप्ता
मऊ/संसद वाणी : लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद के लोकसभा क्षेत्र घोसी हेतु नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री अनिल कुमार सिंह द्वारा आज कलेक्ट्रेट परिसर के भूतल सभागार में स्थित कंट्रोल रूम एवं एमसीएमसी के कार्यों का निरीक्षण किया गया। कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक ने अब तक प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए सी विजिल एप पर प्राप्त शिकायतों सहित अन्य माध्यमों से भी प्राप्त समस्त शिकायतों का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कंट्रोल रूम से संबंधित समस्त अभिलेखों का भी गहन परीक्षण किया।
एमसीएमसी के कार्यों के निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक महोदय ने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन, हेट स्पीच एवं पेड न्यूज़ संबंधित कार्यों की जानकारी ली साथ ही अब तक के कार्यों के अभिलेखों की जांच भी की। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों, राजनीतिक विज्ञापनों एवं पेड न्यूज पर सटीक नजर रखने के निर्देश दिए। साथ ही किसी भी तरह का प्रकरण संज्ञान में आने पर तत्काल कार्यवाही करने को कहा।

इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रिय सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट बृजेंद्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।