मनरेगा जॉब कार्ड धारकों को शत प्रतिशत मतदान हेतु किया गया प्रेरित।

राजेश गुप्ता

मऊ/संसद वाणी : डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम से सेल्फी प्वाइंट तक मतदाता जागरूकता अभियान के तहत खिलाड़ियों द्वारा रैली निकाली गई। जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश सबरवाल ने बताया कि जनपद में मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में आज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम के खिलाड़ियों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली स्टेडियम से बलिया मोड़ के आगे सेल्फी प्वाइंट तक निकाली गई। इसके अलावा विकासखंड बड़राव में रोजगार सेवकों एवं पंचायत सहायकों के साथ डीसी मनरेगा उपेंद्र पाठक ने बैठक कर लोगों को मतदान हेतु प्रेरित किया।

विशेष कर 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान प्रक्रिया में भाग लेने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही डीसी मनरेगा ने समस्त जॉब कार्ड धारकों को भी मतदान में हिस्सा लेने हेतु प्रेरित किया। इसके अलावा जिला पंचायत राज विभाग द्वारा भी कैंडल मार्च निकालकर लोगों को मतदान हेतु प्रेरित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here