मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत 6 स्थान पर ह्यूमन चेन बनाकर मतदान हेतु लोगों को प्रेरित किया गया
विश्वनाथ प्रताप सिंह
वाराणसी/संसद वाणी : लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत प्राप्त किये जाने हेतु सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के अन्तर्गत शनिवार को प्रत्येक विधान सभा में प्रातःकाल ह्यूमन चेन के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत मतदाताओं को जागरूक किया।विधानसभा क्षेत्र शहर अंतर्गत संत अतुलानन्द स्कूल से सदर तहसील, भोजूबीर, सर्किट हाउस होते हुए गोलघर कचहरी तक बनाये गये हयूमन चेन में जिलाधिकारी,जिला निर्वाचन अधिकारी एस.राजलिंगम एवं मुख्य विकास अधिकारी, प्रभारी अधिकारी स्वीप हिमांशु नागपाल स्वयं मौजूद रहे। इस दौरान अधिकारीद्वय ने लोगों को आगामी 1 जून को होने वाले मतदान कार्यक्रम में अपने मताधिकार का प्रयोग प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किए जाने पर विशेष जोर दिया।
बच्चो के साथ सेल्फी भी खिंचवाई। अधिकारियो के साथ लोग काफी उत्सुक नजर आ रहे थे।आज शनिवार को विधानसभा क्षेत्र शहर अंतर्गत अतुलानन्द स्कूल से सदर तहसील, भोजूबीर, सर्किट हाउस होते हुए गोलघर कचहरी सहित विधानसभा क्षेत्र रोहनिया अंतर्गत भैरोतालाब मन्दिर से हरपुर रिंगरोड के पास अण्डर पास तक, विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ब्लाक मुख्यालय सेवापुरी के प्रांगण से सेवा भारती इण्टर कालेज तक, विधानसभा क्षेत्र पिंडरा अंतर्गत पिण्डरा बाजार से फूलपुर बाजार तक, विधानसभा क्षेत्र अजगरा अंतर्गत दीपराज तिराहा कटारी से धरसौना बाजार तक तथा विधानसभा क्षेत्र शिवपुर अंतर्गत सन्दहां चौराहे से पूरब महादेव महाविद्यालय तक सहित कुल 06 स्थानों पर ह्यूमन चेन बनाया गया।