आईसीएसई बोर्ड की 10 वीं परीक्षा मे पूरे देश मे अव्वल आकर बढाया जनपद का मान
अरुण गुप्ता
मऊ/संसद वाणी :जनपद के बख्तावरगंज मुहल्ले के निवासी सुमन्त राय के पुत्र चंद्राश राय ने आईसीएसई बोर्ड की 10 वीं परीक्षा मे पूरे देश मे प्रथम स्थान हासिल कर अपने शहर व प्रदेश का नाम रोशन किया है। जैसे ही मुहल्ले के लोगो को चन्द्राश की सफलता की जानकारी मिली, वे खुशियो से झूम उठे और उनके बाबा रामनयन राय को मिठाई खिलाकर बधाई दिये। चंद्राश ने आईसीएसई बोर्ड की 10 वीं परीक्षा मे 99:8 प्रतिशत अंक हासिल कर यह कामयाबी हासिल की है।
चंद्राश लखनऊ के सिटी मांटेसरी स्कूल के छात्र है। उनके पिता लखनऊ स्थित एक इंटर कालेज मे प्रवक्ता है और माता सविता राय बाराबंकी स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय मे अध्यापिका है।