115 सेक्टर एवं 11 जोनल मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण हुआ संपन्न

राजेश गुप्ता

मऊ/संसद वाणी : जिला विकास अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी कार्मिक उमेश चन्द तिवारी की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत 115 सेक्टर एवं 11 जोनल मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण के दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारी कार्मिक साहित्य निकष सिंह ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चुनाव निष्पक्ष में पारदर्शी तरीके से कराया जाना हम सब की जिम्मेदारी है। मतदान के समय मुख्य-मुख्य बातों को ध्यान देने के सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि मतदान परिसर के 200 मीटर के अंदर किसी राजनीतिक प्रत्याशी द्वारा प्रचार प्रसार या भाषण जैसा कार्यक्रम न किया जा रहा हो इस बात का भी विशेष ध्यान रखेंगे।उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि किसी भी दशा में पोलिंग पार्टिया किसी राजनीतिक दलों का प्रलोभन स्वीकार नहीं करेंगे। समस्त मतदान पार्टियां मॉक पोल का विशेष ध्यान देंगे। मॉक पोल कराने के बाद ही मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने समस्त सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि ईवीएम खराब होने की दशा में रिजर्व ईवीएम मशीन को तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट रूप से कहा कि ईवीएम मशीन अधिकृत वाहन से ही भेजा जाएगा किसी भी दशा में व्यक्तिगत या अन्य किसी वाहन से नहीं भेजा जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान एमटीएस ऐप के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया गया, जिसमें कहा गया कि समस्त सेक्टर और जनरल मजिस्ट्रेट पीठासीन अधिकारियों का एमटीएस ऐप पर पंजीकरण अवश्य करेंगे। इस ऐप के माध्यम से वोटर से संबंधित समस्त जानकारी ऐप पर ही फीड की जाएगी। ईवीएम मास्टर ट्रेनर अभिनव श्रीवास्तव एवं लव कुश सिंह ने ईवीएम, वीवी पैड एवं कंट्रोल यूनिट के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट अनुपस्थित रहे। सहायक प्रभारी अधिकारी कार्मिक ने समस्त सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि दिनांक 02 एवं 03 मई को दो पालियों में मतदान कार्मिकों को ईवीएम एवं वी.वी. पैट तथा सामान्य प्रशिक्षण देने हेतु ईवीएम मास्टर ट्रेनर/जनरल मास्टर ट्रेनर/सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं प्रोजेक्टर संचालन हेतु कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम को प्रशिक्षण लिटिल फ्लावर स्कूल सिकटिया मऊ में दिया जाएगा।
उक्त अवसर पर डीसी मनरेगा उपेंद्र पाठक, सहायक उपायुक्त उद्योग सगीर अहमद, जनरल मास्टर ट्रेनर भूपेंद्र वीर सिंह सहित सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *