राजेश गुप्ता
मऊ/संसद वाणी : डीएवी इंटर कॉलेज मऊ में मा. जिलाधिकारी मऊ प्रवीण मिश्र,मुख्य विकास अधिकारी मऊ प्रशांत नागर, देवेंद्र गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक मऊ के निर्देशन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का सफल संयोजन देव भास्कर तिवारी प्रधानाचार्य डीएवी इंटर कॉलेज मऊ ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतोष कुमार उपाध्याय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मऊ थे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने हजारों की संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं, अध्यापक बंधुओं ,अध्यापिका बहनों एवं कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।

कक्षा 12 एवं कक्षा 10 में विद्यालय में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र आदित्य वर्मा (91.6%) एवं छात्रा अलीशा चौहान (94.83%) को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डीएवी इंटर कॉलेज देव भास्कर तिवारी ने आगत अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया। डीएवी इंटर कॉलेज मऊ के स्काउट और गाइड की एक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। मतदाता जागरूकता रैली को मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर श्री सुनील कुमार सिंह खंड शिक्षा अधिकारी रानीपुर, श्री ओम प्रकाश शुक्ल सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री शरद कुमार पांडेय ने किया।