निरंकारी ट्रस्ट के बैनर 275 यूनिट रक्त का हुआ दान

पिंडरा/संसद वाणी : संत निरंकारी चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में बुधवार को बाबतपुर स्थित संत निरंकारी भवन में मानव एकता दिवस पर स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ संत निरंकारी मण्डल के जोनल इंचार्ज सिद्धार्थ शंकर सिंह ने किया। इस दौरान निरंकारी भवन में रक्तदान देने की होड़ लगी रही। दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल , शिवप्रसाद मंडलीय अस्पताल व बीएचयू अस्पताल के चिकित्सकों की टीम द्वारा रक्तदान की प्रक्रिया पूर्ण की गई। इस 275 यूनिट रक्त दान में मिला। व्यवस्था प्रमुख जितेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह 9 बजे से चले 1 एक तक चले रक्तदान शिविर में कुल 275 यूनिट रक्तदान किया गया। वही बहुत से भक्त लाइन में लगे रहे। जिन्हें मौका नही मिल पाया। वही अंत लंगर का आयोजन किया गया। इस दौरान 2 हजार से अधिक भक्तगण उपस्थित रहे और गुरु के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। वही हजारो की संख्या में उपस्थित अनुयायियों के अनुशासन को चिकित्सको ने सराहना की।

More From Author

कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर चंदौली पुलिस का करारा प्रहार, तीन को किया जिला बदर…

चुनावी रैली के दौरान अचानक बेहोश हुए नितिन गडकरी, जानें अब कैसी है तबीयत?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *