Sunday, July 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशचंदौलीकानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर चंदौली...

कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर चंदौली पुलिस का करारा प्रहार, तीन को किया जिला बदर…

ओ पी श्रीवास्तव
चंदौली/संसद वाणी:
समाज में भय व आतंक व्याप्त करने एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वालों के खिलाफ जनपद पुलिस लगातार एक्शन मोड़ में है। बता दें की एसपी चंदौली के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था में खलल डालने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इसी क्रम में जनपद के चकिया, सैयदराजा एवं चकरघट्टा थाना पुलिस द्वारा भारतीय दण्ड संहिता में वर्णित अपराधों के तहत आपराधिक कृत्य को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई अमल में लाई गई है।
इस संबंध में एसपी डा अनिल कुमार ने बताया की अपर जिला मजिस्ट्रेट को प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर इन तीनो अपराधियों द्वारा समाज में भय और आतंक व्याप्त था। अपर जिला मजिस्ट्रेट की संस्तुति पर थाना चकिया के जितेंद्र चौहान जिसके ऊपर अनुसूचित जाति /जनजाति से मारपीट व गाली गलौज के साथ जातिगत उत्पीड़न एवं अवैध असलहा और कारतूस लेकर चलने के साथ गौ तस्करी में संलिप्तता उजागर होने पर जिला बदर की कार्रवाई की गई है।


वहीं थाना सैयदराजा द्वारा राजू यादव के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई अमल में लाई गई है, जो की फर्जी दस्तावेज के आधार पर धोखाधड़ी, गाली गलौज, गो तस्करी और अवैध शराब की तस्करी में संलिप्त था।
वहीं थाना चकरघट्टा द्वारा संदीप उर्फ रवि के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई अमल में लाई गई है,जो की डकैती, डकैती के दौरान चोट पहुंचाना, डकैती की माल बरामदगी के साथ ही अवैध असलहा संबंधी अपराधों में लिप्त था, इसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी की जा चुकी है। एसपी ने बताया कि जिला बदर की कारवाई छह माह की अवधि के लिए की गई है। इस अवधि के दौरान जनपद की सीमा के अंदर प्रवेश करने के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, पुलिस टीम इनके ऊपर निगरानी रखी जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments