पिंडरा/संसद वाणी : भीषण गर्मी में पेयजल नलकूप का मोटर जलने से शुद्ध पेयजल के लिए ग्रामीणों में हाहाकार मच गया है।
पिंडरा ब्लाक मुख्यालय मंगारी स्थित जल निगम की पानी टंकी की मोटर चार दिन पूर्व बुधवार की शाम जल गई तब से पानी के लिए हाहाकार मच गया है । गर्मी के मौसम में लोग पानी के लिए भटक रहे हैं। बीडीसी श्याम मोहन गुप्ता व आप नेता पप्पू सिंह ने जल निगम के जेई से बात की तो जेई ने बजट न होने का हवाला देते हुए एक सप्ताह ठीक होने का आश्वासन दिया। जेई ने बताया कि इसके लिए कोई अलग से बजट नहीं आता है जो बिल की वसूली होती है उसी से मरमत व मेंटेनेंस का कार्य होता है। अभी चार माह पूर्व मोटर जल गया था तो भीषण ठंड में बीडीसी श्याम मोहन गुप्ता बगैर कपड़े पहने जल निगम के परिसर में धरने प्रदर्शन पर बैठ गए थे तब इस मामले को एसडीम पिंडरा ने तत्काल इस मामले को सज्ञान में लिया और 2 दिन के अंदर पानी की सप्लाई चालू करवाई थी। जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों से तत्काल हस्तक्षेप कर मोटर ठीक कराने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here