भानू प्रताप सिंह
मऊ/संसद वाणी : INDIA गठबंधन का केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उदघाटन राजीव कुमार राय, प्रत्याशी 70घोसी लोकसभा द्वारा किया गया। इस उदघाटन क़े समारोह में सपा क़े जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष आदि क़े साथ साथ कांग्रेस, आप एवं अन्य गठबंधन वाली पार्टियों क़े जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष क़े साथ कार्यकर्ता रहे शामिल।
गठबंधन क़े कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारियों द्वारा बताया गया की इस बार मऊ क़े साथ साथ उत्तर प्रदेश में कम से कम 50 का आंकड़ा पर करेंगे और साथ ही साथ केंद्र में भीं बीजेपी की सरकार नहीं बनने देंगे क्योंकि भारत एवं सभी प्रदेशो की जनता जन चुकी है की यह सरकार बस जुमलेबाज़ी करती है। आज क़े इस कार्यक्रम में 500 से 1000 की संख्या में लोग शामिल थे।