पिंडरा/संसद वाणी : फूलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में मासूम के साथ हुये दुष्कर्म की घटना के तीसरे दिन भी पुलिस खुलासा नही कर पाई। सूत्रों की माने तो पुलिस रविवार को खुलासा कर सकती है। घटना में शामिल अपराधी की शिनाख्त भी कर चुकी है।
बताते चलें कि गुरुवार की भोर में 6 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म कर सकते घर के समीप छोड़कर हैवान भाग गया था। उसके बाद से पुलिस टीम एसीपी प्रतीक कुमार के नेतृत्व में लगातार खुलासे के लिए अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ के बाद संदिग्ध तीन लोगों को अभी भी थाने पर रख पूछताछ के साथ साक्ष्य जुटाने में लगी है।
इस बाबत इंस्पेक्टर संजय मिश्रा ने बताया कि पुलिस घटना के खुलासे के करीब पहुच चुकी है। जल्द ही खुलासा करेगी।
वही शनिवार को बच्ची की तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे फिर बीएचयू स्थित चिकित्सक के पास ले गए और इलाज कराया। वही दूसरी तरफ बसपा का भी एक प्रतिनिधिमंडल पीड़िता के घर पहुच कर सहयोग का आश्वासन दिया।