ठेका बंद होने के बाद शराब बेचने का चिखना वाले पर लगाया आरोप
अशोक कुमार जायसवाल/सचिन पटेल
अलीनगर/संसद वाणी : क्षेत्र में पुलिस का खौफ बिल्कुल समाप्त हो गया है।कुछ ऐसा ही देखने को बीती रात मिला। थानाक्षेत्र के आलूमिल चौराहा स्थित देशी शराब के ठेके पर बीती देर रात्रि सेल्समैन व उसके सहयोगियों ने चीखना बेचने वाले पर अवैध तरीके से शराब बेचने का आरोप लगाकर चीखना दुकानदार की लात घूसों से पिटाई कर दी। जबकि वहां खड़ी चौकी पुलिस उसे रोकी तो नहीं बल्कि सेल्समैन के पक्ष में मार खाने वालों को ही गाली गलौज करती रही।
जानकारी के मुताबिक अलीनगर थानाक्षेत्र अंतर्गत आलूमिल पुलिस चौकी के ठीक सामने देशी शराब ठेका है। जहाँ आये दिन मारपीट गाली गलौज की घटना आम बात है। चूंकि पुलिस चौकी पर हमेशा ताला लटका होने से किसी को पुलिस का डर भी नहीं है। ऐसे में बीती रात करीब 10 बजे उक्त ठेके के सेल्समैन व उसके साथ के लोगों ने चीखना बेचने वाले दुकानदार की लात घूंसों से जमकर पिटाई कर दी।
इसी बीच कहीं से गश्त करते हुए पुलिस का एक जवान भी चौकी पर पहुँच गया। उसके सामने भी सेल्समैन चीखना वाले का कॉलर पकड़ कर गाली-गलौज करता रहा। जबकि पास खड़ा पुलिस का जवान सेल्समैन के पक्ष में खड़ा नजर आया और मार खाने वालों को ही गाली गलौज देने लगा। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या मौके पर खड़े पुलिसकर्मी को मारपीट को रोकना चाहिए या मार खाने वालों को ही गाली गलौज देना चाहिए था ? वहीं सेल्समैन को क्या खुद कानून हाथ में लेकर किसी के साथ मारपीट का लाइसेंस मिला हुआ है ? इस बाबत क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि चार लोगों को हिरासत में लेकर अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय ने की धारा 151 के तहत चालान किया गया है, साथ ही वहां मौजूद सिपाही पर क्या कार्रवाई हुई इस बाबत कहा कि जांच कराकर कार्रवाई जरूर की जायेगी।