पिंडरा/संसद वाणी : जिले के हाईस्कूल की मेरिट में सफाईकर्मी के बेटी खुशी यादव के प्रथम स्थान मिलने पर घर के साथ गांव में भी खुशी का माहौल दिखा। खुशी को सफलता की जानकारी प्रधानाचार्या निर्मला सिंह से मिली।
हाईस्कूल की परीक्षा में 96. 70 फीसदी अंक प्राप्त कर जिले के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली खुशी दबेथुवा स्थित देवदत्त बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा है।

बरजी निवासी सफाईकर्मी कन्हैयालाल व ग्रहणी सरोज देवी की पुत्री दो बहनों और एक भाई के बीच दूसरे नम्बर की है। वह इस सफलता का श्रेय माता पिता के आशीर्वाद व षिक्षको के स्नेह को देती हैं। घर मे काम अधिक होने के कारण प्रतिदिन मात्र 3 से 4 घण्टे पढ़ाई करने वाली खुशी आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती है।उसे हाईस्कूल में 600 में 577 नम्बर मिले है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here