प्रहलाद पाण्डेय
वाराणसी/संसद वाणी : सीएचएस एंट्रेंस टेस्ट 11वीं कक्षा के कॉमर्स स्ट्रीम के विद्यार्थियों ने सीएचएस एंट्रेंस एग्जाम की परीक्षा दी प्रवेश परीक्षा, सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम
मुगलसराय की रहने वाली नातिया फातिमा ने बताया कि आज हम भू 11th कॉमर्स का एंट्रेंस देने आए थे और पेपर जैसा हमने पढ़ा था कह सकते हैं की सिंपल पेपर आया था और पूछने पर उन्होंने बताया कि इस बार हमें लगता है कि हम एंट्रेंस एग्जाम निकाल लेंगे और 90% के करीब हमें मार्क्स मिलेंगे।
वहीं दूसरी तरफ अयोध्या के रहने वाले सुमित वर्मा ने बताया कि आज हम कॉमर्स सीएचएस का एंट्रेंस देने आए थे और उन्होंने लगभग 2 महीने से तैयारी कर रखी थी और रोज 6 घंटे वह पढ़ाई कर रहे थे और उन्होंने बताया कि कट पर ही डिपेंड करता है कितना कट जाएगा इस आधार पर एडमिशन होगा और हमें उम्मीद है कि हमारा पेपर बढ़िया हुआ है और हमारा इस बार एडमिशन हो जाएगा।