विद्यालय पर नोटिस चिपका कर दोबारा संचालित होने पर जुर्माना व मुकदमा करने हेतु दी चेतावनी
सुशील चौरसिया
रोहनिया/संसद वाणी : बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रतिवर्ष बिना मान्यता के संचालित विद्यालयों के विरुद्ध अभियान के क्रम में आरटीई 2009 में दिए गए प्रावधान के अनुसार बुधवार को आराजी लाइन विकासखंड विकास क्षेत्र में बिना मान्यता के चल रहे सुखराम शिक्षण संस्थान बसंतपट्टी ,अनुश्री पब्लिक स्कूल बसंतपट्टी, डिवाइन पब्लिक स्कूल हरिनामपुर (कक्षा 6से8), कंचन देवी जूनियर हाईस्कूल बेनीपुर के विद्यालयों को खण्ड शिक्षा अधिकारी आराजी लाइंस शशिकांत श्रीवास्तव ने नोटिस प्रदान कराते हुए मौके पर जाकर बंद कराया।
स्कूल संचालकों को हिदायत दी गई कि बिना मान्यता प्राप्त किए यदि पुनः उनका विद्यालय संचालित होता पाया गया तो उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए जुर्माना वसूलने की कार्यवाही की जाएगी।