अशोक कुमार पटवा

मऊ/संसद वाणी : वेदांत क्रिकेट क्लब के अखिल कुमार और अभिषेक यादव का चयन कानपुर मे होने वाले चंद्रा प्रीमियर लीग सीजन 2 मे हुआ है कोच सुन्दरम दुबे ने बताया की चंद्रा क्रिकेट अकेडमी कानपुर मे 16 अप्रैल को हुए ट्रायल हुआ जिसके बाद 25 को ऑक्शन हुआ जिसमे अखिल कुमार K News मेरठ टीम से मालिक ने अपने टीम के लिए चुना वही अभिषेक यादव को KASHI LIONS के मालिक ने अपने टीम के लिए खरीदा इस टूर्नामेंट का आयोजन दिनांक 27/04/2024 से कानपुर के BPMG collage ground mandhna के चंद्रा क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जायेगा वही वेदांत क्रिकेट क्लब के कोच सुन्दरम दुबे ने बताया की बहुत ही जल्द मऊ प्रीमियर लीग सीजन 3 का भी आयोजन होगा जो हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल के तर्ज पर होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here