फॉर्मर रजिस्ट्री कार्य शत प्रतिशत हो पूर्ण– एसडीएम

पिंडरा/संसद वाणी : विकास खण्ड मुख्यालय के सभागार में गुरुवार को फार्मर रजिस्ट्री, गरीबी रेखा के नीचे के सर्वे कार्य तथा एक फैमिली एक आई डी कार्यक्रम में तेजी लाने के बाबत बैठक हुई।
एसडीएम पिण्डरा प्रतिभा मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं व सर्वे के बाबत उपस्थित लोगों को जानकारी देने के पश्चात उन्हें कार्यो को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में फॉर्मर रजिस्ट्री, वन फैमिली वन आईडी के साथ बीपीएल सूची व आवास सर्वे कार्य को समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया। जनप्रतिनिधियों से किसानों को जागरूक कर सहज जनसेवा केंद्र पर भेज कर रजिस्ट्री कार्य अभियान चलाकर पूर्ण करने और इसके फायदे बताने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान तहसीलदार विकास पांडेय, बीडीओ डॉ छोटेलाल तिवारी, एडीओ पंचायत अशोक चौबे व एडीओ एसटी कैलाश यादव ने विस्तृत जानकारी ग्राम प्रधानों, सेक्रेटरी, पंचायत सहायक व रोजगार सेवकों को दी।

More From Author

भाजपा संगठन का जिला अध्यक्ष चुनाव नामांकन

जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 18 को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *