एआरटीओ ने हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली को किया रवाना।

राजेश गुप्ता

मऊ/संसद वाणी : लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में लगातार मतदाता जागरूकता से संबंधित कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज परिवहन विभाग में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारी तथा आसपास के लोगों ने बाइक रैली निकालकर लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया। इस बाइक रैली को एआरटीओ सोहेल अहमद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह बाइक रैली एआरटीओ कार्यालय से रोडवेज बस अड्डे तक निकाली गई। इसके अलावा श्रम विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ईट भट्टों पर जाकर वहां पर काम करने वाले श्रमिकों को मतदान हेतु प्रेरित किया।

लोकसभा क्षेत्र घोसी में मतदान प्रतिशत की वृद्धि हेतु जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र एवं स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर ने जनपद के समस्त मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने की अपील भी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here