राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य मंच: स्वस्थ जीवनशैली की ओर कदम

मऊ/संसद वाणी : किशोरों के स्वास्थ्य और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मऊ जिले में किशोर स्वास्थ्य मंच का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राहुल सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ, जिसमें किशोर-किशोरियों को स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता के महत्व की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं हैं प्रतियोगिताएं और पुरस्कार, रंगोली, कला, खेलकूद, दौड़, रस्सी कूद, वाद-विवाद, भाषण और क्विज प्रतियोगिताओं के जरिए छात्रों में उत्साह बढ़ाया गया। विजेताओं को शिल्ड, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसके अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाएं किशोर-किशोरियों के लिए एनीमिया की जांच, आयरन की नीली गोली और सैनिटरी पैड का वितरण किया गया। साथ ही, स्वास्थ्य और स्वच्छता पर जागरूकता पर्चे भी वितरित किए गए।
पोषण को लेकर जागरूकता बाल विकास एवं परियोजना विभाग के सहयोग से पोषण संबंधी स्टॉल लगाए गए, जहां पौष्टिक आहार और संतुलित जीवनशैली की जानकारी दी गई।
दिनांक 30 दिसंबर सोमवार को ब्लॉक बड़राव के कस्तूरबा गांधी अपर प्राइमरी स्कूल, नदवा सराय, ब्लॉक दोहरीघाट के दरगाह इंटर कालेज , दरगाह, ब्लॉक घोसी के अपर प्राइमरी स्कूल, मऊरबोझ, ब्लॉक कोपागंज के केडी इंटर कॉलेज, चौबेपुर, ब्लॉक रानीपुर के सरसेना इंटर कालेज , सरसेना, ब्लॉक रतनपुरा के दयानंद इंटर कालेज, इटैली में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें 5000 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को सम्मानित किया गया।

आगामी कार्यक्रमों के बारे में नोडल अधिकारी डॉ. बीके यादव ने बताया कि मऊ जिले के सभी ब्लॉकों के 20 विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।

31 दिसंबर 2024: ब्लॉक घोसी के अंतर्गत कृषक इण्टर कॉलेज , घोसी, ब्लॉक कोपागंज के अंतर्गत नेशनल इंटर कॉलेज, अदरी, ब्लॉक मुहम्मदाबाद गोहाना के अंतर्गत नेशनल इंटर कालेज, ब्लॉक रानीपुर के बालक बालिका इंटर कालेज, रामबन कांझा, शहर मऊ के अंतर्गत दयानंद सरस्वती इंटर कॉलेज, आर्य समाज, मुगलपुरा में किया जाना प्रस्तावित है।

डीईआईसी प्रबंधक अरविंद वर्मा ने बताया कि यह पहल किशोर-किशोरियों को स्वस्थ और जागरूक जीवनशैली अपनाने में मदद करेगी। इस कार्यक्रम से जिले में स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक बदलाव लाने की उम्मीद है।

More From Author

सर्राफा कारोबारी पर गोली मारकर लूट का प्रयास करने वाला पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल

पुवारी खुर्द ने जीता फाइनल क्रिकेट कप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *